गणतंत्र दिवस: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल जीसी मुर्मू ने कहा- पिछला साल कश्मीर के लोगों के लिए बदलाव का वर्ष था

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 26, 2020 10:32 AM2020-01-26T10:32:02+5:302020-01-26T10:32:02+5:30

उन्होंने कहा कि कश्मीर के लिए संविधान में दर्ज अस्थायी प्रावधानों के समाप्त होने से  जम्मू-कश्मीर और देश के अन्य हिस्सों के बीच वित्तीय और कानूनी बाधाएं दूर हो गई। इससे अपने वास्तविक अर्थों में जम्मू और कश्मीर एकजुट हुआ है। 

Republic Day: Jammu and Kashmir Lieutenant Governor GC Murmu said - Last year was a year of change for the people of Kashmir. | गणतंत्र दिवस: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल जीसी मुर्मू ने कहा- पिछला साल कश्मीर के लोगों के लिए बदलाव का वर्ष था

गणतंत्र दिवस: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल जीसी मुर्मू ने कहा- पिछला साल कश्मीर के लोगों के लिए बदलाव का वर्ष था

Highlightsदिल्ली में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर माल्यार्पण कर पीएम मोदी ने शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।वहां उनकी अगवानी रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने की।

गणतंत्र दिवस के मौके पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल जीसी मुर्मू ने कहा कि पिछला साल जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए एक बड़ा बदलाव का वर्ष था। कश्मीर के लिए संविधान में दर्ज अस्थायी प्रावधानों के समाप्त होने से  जम्मू-कश्मीर और देश के अन्य हिस्सों के बीच वित्तीय और कानूनी बाधाएं दूर हो गई। इससे अपने वास्तविक अर्थों में जम्मू और कश्मीर एकजुट हुआ है। 

इसके अलावा दिल्ली में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर माल्यार्पण कर पीएम मोदी ने शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर उनके साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, आर्मी चीफ जनरल नरवने, नेवी चीफ एडमिरल करमबीर सिंह, एयरफोर्स चीफ एयर मार्शल आरकेएस भदुरिया मौजूद रहे। वहां उनकी अगवानी रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने की।

इसके बाद  गणतंत्र दिवस पर राजपथ पर पीएम नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और CDS समेत तीनों सेना के प्रमुख मौजूद हैं। इसके बाद मुख्य अथिति राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और ब्राजील के राष्ट्राध्यक्ष भी राजपथ पर पहुंच। गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रपति कोविंद ने झंडा रोहण कर समारोह की शुरुआत की।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को 71वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बहुत-बहुत बधाई। जय हिंद! ’’ इस मौके पर आज पीएम मोदी मन की बात से लोगों को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के अलावा केन्द्रीय मंत्रियों ने भी सुबह-सुबह देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।

गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, ‘‘सभी देशवासियों को 71वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।’’ गौरतलब है कि इस गणतंत्र दिवस को खास बनाते हुए गूगल ने भी अपना डूडल देशभक्ति के इस जश्न को समर्पित कर दिया है।

English summary :
Republic Day: Jammu and Kashmir Lieutenant Governor GC Murmu said - Last year was a year of change for the people of Kashmir.


Web Title: Republic Day: Jammu and Kashmir Lieutenant Governor GC Murmu said - Last year was a year of change for the people of Kashmir.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे