Republic-CNX Exit Polls 2021: पश्चिम बंगाल में बनेगी बीजेपी की सरकार, जानिए दूसरे राज्यों का भी हाल

By विनीत कुमार | Published: April 29, 2021 07:24 PM2021-04-29T19:24:17+5:302021-04-29T19:48:47+5:30

Republic-CNX Exit Polls 2021: पश्चिम बंगाल में इस बार बीजेपी की सरकार बन सकती है। ऐसा दावा रिपब्लिक चैनल के एग्जिट पोल में किया गया है। असम में भी बीजेपी सरकार के आने के संकेत दिए गए हैं।

Republic-CNX Exit Polls 2021: BJP government may form in West Bengal, details of 5 states | Republic-CNX Exit Polls 2021: पश्चिम बंगाल में बनेगी बीजेपी की सरकार, जानिए दूसरे राज्यों का भी हाल

Republic-CNX Exit Polls 2021: पश्चिम बंगाल में बीजेपी की सरकार बनने के आसार (फाइल फोटो)

Highlightsएग्जिट पोल के अनुसार बंगाल में बीजेपी को इस बार मिल सकती हैं 138 से 148 सीटें रिपब्लिक-CNX के अनुसार असम में भी बीजेपी की सरकार बन सकती हैकेरल में एलडीएफ को 72 से 80 सीटें मिलने का अनुमान, तमिलनाडु में डीएमके को सफलता मिलने की उम्मीद

West Bengal Exit Polls 2021: पश्चिम बंगाल में इस बार बीजेपी का सत्ता में आने का सपना पूरा हो सकता है। रिपब्लिक-सीएनएस के एग्जिट पोल में ये दावा किया गया है। बंगाल में इस बार आठ चरणों में चुनाव हुए हैं। 

एग्जिट पोल के अनुसार बंगाल में बीजेपी को इस बार 138 से 148 सीटें मिल सकती हैं। ये एग्जिट पोल 292 सीटों के जारी किए गए हैं। रिपब्लिक चैनल के अनुसार आंकड़े 29 अप्रैल दोपहर 1 बजे तक के हैं जब 35 सीटों पर आखिरी चरण में चुनाव हो रहे थे।

रिपब्लिक-सीएनएस के अनुसार टीएमसी को 126 से 136 सीटें मिल सकती हैं। वहीं कांग्रेस को 6 से 9 और लेफ्ट को 4 से 8 सीट मिलने की उम्मीद जताई गई है। पश्चिम बंगाल में बहुमत के लिए 147 सीट चाहिए। ऐसे में बीजेपी बहुमत के करीब जाती दिखाई दे रही है।

असम में भी बीजेपी की सरकार

रिपब्लिक-CNX के अनुसार असम में भी बीजेपी की सरकार बन सकती है। असम में बीजेपी को 74 से 84 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। वहीं कांग्रेस को 40 से 50 सीट मिल सकती है। अन्य के खाते में 1 से तीन सीटें जाने का अनुमान है। असम में कुल 126 विधानसभा सीटें हैं और यहां बहुमत के लिए 64 सीटें जरूरी हैं।

केरल-तमिलनाडु और पुडुचेरी में क्या है हाल

रिपब्लिक-CNX के अनुसार केरल में एलडीएफ को 72 से 80 सीटें इस बार मिल सकती हैं। वहीं यूडीएफ को 58 से 64 सीटें मिलने की उम्मीद है। अन्य के खाते में 1 से 5 सीटें जा सकती हैं। 

वहीं बात तमिलनाडु की करें तो इस बार डीएमके गठबंधन को 160 से 170 सीटें मिल सकती हैं। एआईएडीएमके को 58 से 68 सीटें मिलने की उम्मीद है। इसी तरह पुडुचेरी मे एनडीए को 16 से 20 सीटें मिलने का अनुमान रिपब्लिक-CNX के एग्जिट पोल में दर्शाया गया है। कांग्रेस को 11 से 13 सीटें मिल सकती हैं।

Web Title: Republic-CNX Exit Polls 2021: BJP government may form in West Bengal, details of 5 states

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे