दलित पंचायतों के प्रतिनिधियों ने किसान आंदोलन को समर्थन देने का संकल्प लिया

By भाषा | Published: February 28, 2021 11:39 PM2021-02-28T23:39:32+5:302021-02-28T23:39:32+5:30

Representatives of Dalit Panchayats pledged to support the peasant movement | दलित पंचायतों के प्रतिनिधियों ने किसान आंदोलन को समर्थन देने का संकल्प लिया

दलित पंचायतों के प्रतिनिधियों ने किसान आंदोलन को समर्थन देने का संकल्प लिया

नयी दिल्ली, 28 फरवरी दलित पंचायतों के विभिन्न प्रतिनिधि रविवार को एकत्रित हुए और उन्होंने केंद्र के नए कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे आंदोलन को समर्थन देने का संकल्प लिया।

कांग्रेस के दलित नेता और पूर्व सांसद उदित राज तथा दलित प्रतिनिधियों ने यहां कंस्टीट्यूशन क्लब में एक कार्यक्रम आयोजित किया। प्रतिनिधियों ने कहा कि दलित और किसान मिलकर कृषि कानूनों के खिलाफ तब तक लड़ेंगे जब तक उन्हें वापस नहीं लिया जाता।

राज ने कहा कि सरकार के ‘अड़ियल’ रवैये के कारण दलितों को यह कदम उठाना पड़ा है।

दलित नेता ने कहा कि वे आईएएस में ‘लेटरल’ प्रवेश का भी विरोध करेंगे क्योंकि इससे न केवल आरक्षित बल्कि अनारक्षित वर्ग के लोग भी प्रभावित होंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Representatives of Dalit Panchayats pledged to support the peasant movement

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे