रिपोर्ट में दावा- जुलाई 2018 से अगले 12 महीने में पांच लाख भारतीय ब्रिटेन गए

By भाषा | Published: August 24, 2019 05:30 AM2019-08-24T05:30:06+5:302019-08-24T05:30:06+5:30

रिपोर्ट में कहा गया है कि जुलाई 2018 से जून 2019 के बीच पांच लाख तीन हजार से अधिक लोगों को आगंतुक वीजा दिया गया । इसमें कहा गया है, ‘‘पिछले साल की अपेक्षा इसमें 11 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है ।

Report claims - In the next 12 months from July 2018, five lakh Indians visited the UK | रिपोर्ट में दावा- जुलाई 2018 से अगले 12 महीने में पांच लाख भारतीय ब्रिटेन गए

रिपोर्ट में दावा- जुलाई 2018 से अगले 12 महीने में पांच लाख भारतीय ब्रिटेन गए

ब्रिटेन की ओर से जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार जुलाई 2018 के बाद से एक साल में पांच लाख लोग ब्रिटेन गए। यह आंकड़ा इसी अवधि में पिछले 12 महीनों के मुकाबले 11 प्रतिशत अधिक है। भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त डॉमिनिक एक्विथ ने इसे ब्रिटेन-भारत संबंधों के लिए ‘‘शानदार समाचार’’ कहा।

रिपोर्ट में कहा गया है कि जुलाई 2018 से जून 2019 के बीच पांच लाख तीन हजार से अधिक लोगों को आगंतुक वीजा दिया गया । इसमें कहा गया है, ‘‘पिछले साल की अपेक्षा इसमें 11 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है ।

इसमें यह भी कहा गया है कि इस अवधि में जितने आगंतुक वीजा मंजूर किये गए हैं उनमें लगभग आधा (49 फीसदी) भारतीय एवं चीनी नागरिकों को दिये गए हैं । 

Web Title: Report claims - In the next 12 months from July 2018, five lakh Indians visited the UK

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे