मुस्लिमों के बारे में टिप्पणी मामला: संयुक्त राष्ट्र के अधिकारी के खिलाफ मुकदमा करेंगे सुब्रमण्यम स्वामी

By भाषा | Published: May 22, 2020 05:50 AM2020-05-22T05:50:45+5:302020-05-22T05:50:45+5:30

संयुक्त राष्ट्र में नरसंहार की रोकथाम के लिए विशेष सलाहकार एडामा डेंग ने दिसंबर 2019 में नागरिकता संशोधन अधिनियम अपनाए जाने के बाद भारत में अल्पसंख्यक समुदायों के खिलाफ "अभद्र भाषा और भेदभाव’’ की रिपोर्टों पर चिंता व्यक्त की थी। डेंग ने इस क्रम में भाजपा नेता के कथित बयानों का भी जिक्र किया था।

Remark on Muslims Case: Subramanian Swamy to sue UN official | मुस्लिमों के बारे में टिप्पणी मामला: संयुक्त राष्ट्र के अधिकारी के खिलाफ मुकदमा करेंगे सुब्रमण्यम स्वामी

भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी। (एएनआई फाइल फोटो)

Highlightsभाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि वह संयुक्त राष्ट्र के एक वरिष्ठ अधिकारी के खिलाफ मुकदमा करेंगे जिन्होंने मुस्लिमों के बारे में उनकी कथित टिप्पणियों को "बेहद भयावह" बताया था। स्वामी ने कहा कि राजनयिक की टिप्पणी अपमानजनक और पूरी तरह से झूठ है।

भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि वह संयुक्त राष्ट्र के एक वरिष्ठ अधिकारी के खिलाफ मुकदमा करेंगे जिन्होंने मुस्लिमों के बारे में उनकी कथित टिप्पणियों को "बेहद भयावह" बताया था। स्वामी ने कहा कि राजनयिक की टिप्पणी अपमानजनक और पूरी तरह से झूठ है।

संयुक्त राष्ट्र में नरसंहार की रोकथाम के लिए विशेष सलाहकार एडामा डेंग ने दिसंबर 2019 में नागरिकता संशोधन अधिनियम अपनाए जाने के बाद भारत में अल्पसंख्यक समुदायों के खिलाफ "अभद्र भाषा और भेदभाव’’ की रिपोर्टों पर चिंता व्यक्त की थी। डेंग ने इस क्रम में भाजपा नेता के कथित बयानों का भी जिक्र किया था।

स्वामी ने डेंग पर निशाना साधते हुए 19 मई को एक ट्वीट में कहा कि संयुक्त राष्ट्र के अधिकारी ने न्यूयॉर्क में एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि उन्होंने (स्वामी) एक पाकिस्तानी टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा था कि भारतीय संविधान में मुसलमान हिंदुओं के बराबर नहीं हैं।

स्वामी ने कहा कि यह पूरी तरह से झूठ है, इसलिए वह डेंग के खिलाफ अदालत में मुकदमा करेंगे। स्वामी ने बृहस्पतिवार को एक ट्वीट में कहा कि विदेश सचिव (हर्षवर्धन श्रृंगला) को लिखे पत्र में उन्होंने पाकिस्तानी स्वामित्व वाले टीवी के ‘कट एंड पेस्ट’ साक्षात्कार पर भरोसा करने के लिए डेंग के खिलाफ मानहानि का मुकदमा चलाने का अपना इरादा व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि डेंग को "बहुत जल्द" कानूनी नोटिस भेजा जाएगा।

Web Title: Remark on Muslims Case: Subramanian Swamy to sue UN official

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे