अश्लील साइट पर लगे लगाम, खासकर उस पर जो बलात्कार के वीडियो क्लीप डालते हैंः नीतीश 

By भाषा | Published: December 6, 2019 07:19 PM2019-12-06T19:19:59+5:302019-12-06T19:19:59+5:30

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण चलन देखने को मिल रहा है... हैदराबाद, बिहार, उत्तर प्रदेश सभी स्थानों पर ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं। मैंने हमेशा सोशल मीडिया और तकनीक के खराब प्रभाव पर आपत्ति जताई है, जबकि इसके लाभ से भी इंकार नहीं किया जा सकता है।’’

Relying on porn sites, especially those who clip rape videos: Nitish | अश्लील साइट पर लगे लगाम, खासकर उस पर जो बलात्कार के वीडियो क्लीप डालते हैंः नीतीश 

ऐसे सभी इंटरनेट प्लेटफॉर्म को बंद किया जाए जहां बलात्कार के वीडियो क्लीप डाले गए हैं और जिन्हें खुद षड्यंत्रकारियों ने बनाया है।

Highlightsसीएम नीतीश ने बलात्कार के लिए अश्लील साइटों को जिम्मेदार ठहराय।मुख्यमंत्री ‘‘जल जीवन हरियाली यात्रा’’ के पहले चरण के अंतिम दिन उत्तर बिहार के इस जिले में आए थे।

महिलाओं के खिलाफ बढ़ते यौन अपराधों के लिए अश्लील साइटों को जिम्मेदार ठहराते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को केंद्र से अपील की कि ऐसे सभी इंटरनेट प्लेटफॉर्म को बंद किया जाए जहां बलात्कार के वीडियो क्लीप डाले गए हैं और जिन्हें खुद षड्यंत्रकारियों ने बनाया है।

हैदराबाद के कुख्यात बलात्कार और हत्या मामले का जिक्र करते हुए कुमार ने कहा कि वह केंद्र को पत्र लिखकर देश भर में ऐसे सभी साइटों पर प्रतिबंध लगाने की मांग करेंगे। हैदराबाद की घटना के बाद बक्सर और समस्तीपुर जिलों में ऐसी ही घटनाएं सामने आई हैं। कुमार ने कहा, ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण चलन देखने को मिल रहा है... हैदराबाद, बिहार, उत्तर प्रदेश सभी स्थानों पर ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं। मैंने हमेशा सोशल मीडिया और तकनीक के खराब प्रभाव पर आपत्ति जताई है, जबकि इसके लाभ से भी इंकार नहीं किया जा सकता है।’’

मुख्यमंत्री ‘‘जल जीवन हरियाली यात्रा’’ के पहले चरण के अंतिम दिन उत्तर बिहार के इस जिले में आए थे। इस यात्रा में पर्यावरण संरक्षण और जलवायु परिवर्तन से लड़ने के संदेश के साथ वह पूरे राज्य की यात्रा करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि जब से शराब की बिक्री और उपभोग को प्रतिबंधित किया गया है, कई लोग मुझसे खफा हैं जिनमें कुछ विद्वान भी शामिल हैं।

कुमार ने कहा,‘‘मुझे इन अश्लील साइट के बारे में बताया गया... लोग लड़कियों एवं महिलाओं के खिलाफ जघन्य अपराध करते हैं, फिल्म बनाते हैं और इन घिनौने कृत्यों को अपलोड करते हैं। जो लोग इन्हें देखते हैं वे स्वाभाविक रूप से विकृतियों का शिकार हो जाते हैं। मैं युवकों से अपील करता हूं कि इन सबसे दूर रहें।’’ 

Web Title: Relying on porn sites, especially those who clip rape videos: Nitish

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे