केजी-डी6 की नयी गैस के लिए न्यूनतम 5.4 डॉलर की कीमत चाहती है रिलायंस

By भाषा | Published: September 8, 2019 02:38 PM2019-09-08T14:38:36+5:302019-09-08T14:38:36+5:30

रिलायंस इंडस्ट्रीज बंगाल की खाड़ी के ब्लॉक केजी-डी6 के नए क्षेत्रों से उत्पादित प्राकृतिक गैस के लिए न्यूनतम 5.4 डॉलर प्रति इकाई की न्यूनतम कीमत चाहती है। सरकार की नीतियों से तालमेल के लिए कंपनी ने मानदंडों में बदलाव किया है।

Reliance wants minimum price of $ 5.4 for new gas of KG-D6 | केजी-डी6 की नयी गैस के लिए न्यूनतम 5.4 डॉलर की कीमत चाहती है रिलायंस

केजी-डी6 की नयी गैस के लिए न्यूनतम 5.4 डॉलर की कीमत चाहती है रिलायंस

Highlights दस्तावेज के अनुसार 60 डॉलर प्रति बैरल के मूल्य पर गैस का दाम 5.4 डॉलर प्रति इकाई (एमएमबीटीयू) बैठेगा।ई बोली प्रक्रिया 10 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी।

रिलायंस इंडस्ट्रीज बंगाल की खाड़ी के ब्लॉक केजी-डी6 के नए क्षेत्रों से उत्पादित प्राकृतिक गैस के लिए न्यूनतम 5.4 डॉलर प्रति इकाई की न्यूनतम कीमत चाहती है। सरकार की नीतियों से तालमेल के लिए कंपनी ने मानदंडों में बदलाव किया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज और उसकी भागीदार ब्रिटेन की बीपी पीएलसी ने इस नयी गैस के संभावित प्रयोगकर्ताओं से बोलियां मांगी हैं।

बोली दस्तावेज के अनुसार कंपनी की 2020 की दूसरी तिमाही से केजी-डी6 ब्लॉक के आर क्लस्टर क्षेत्र से प्रतिदिन 50 लाख घनमीटर प्राकृतिक गैस उत्पादन की योजना है। बोली लगाने वाली कंपनियों को मूल्य, आपूर्ति की अवधि तथा गैस की मात्रा के बारे में बताने को कहा गया है। यह कीमत दिनांकित ब्रेंट कच्चे तेल की दर के प्रतिशत में बतानी होगी।

दिनांकित ब्रेंट से तात्पर्य अनुबंध के महीने जिसमें गैस की आपूर्ति की गई है, से पहले के तीन कैलेंडर महीनों के प्रकाशित ब्रेंट कच्चे तेल की कीमतों के औसत से है। दस्तावेज के अनुसार 60 डॉलर प्रति बैरल के मूल्य पर गैस का दाम 5.4 डॉलर प्रति इकाई (एमएमबीटीयू) बैठेगा।

ई बोली प्रक्रिया 10 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। अभी केजी डी6 ब्लॉक के धीरूभाई एक और तीन क्षेत्रों से उत्पादित गैस के लिए कंपनी को सरकार द्वारा तय 3.69 डॉलर प्रति इकाई की कीमत मिल रही है।

Web Title: Reliance wants minimum price of $ 5.4 for new gas of KG-D6

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे