बिहार: केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के भाई की मौत पर परिजनों ने किया जमकर हंगामा, आरोप-इलाज में लापरवाही के कारण गई है जान, 2 डॉक्टर निलंबित
By आजाद खान | Published: January 27, 2023 10:58 PM2023-01-27T22:58:33+5:302023-01-27T23:43:21+5:30
इलाज के दौरान लापरवाही का आरोप लगाते हुए मृत निर्मल चौबे के रिश्तेदारों ने कहा है कि शारीरिक परेशानी महसूस हुई थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में लाया गया था। लेकिन अस्पताल के आईसीयू में डॉक्टर के नहीं होने पर उनका इलाज सही से नहीं हो पाया है।

फोटो सोर्स: ANI
पटना: केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे (Ashwini Choubey) के भाई निर्मल चौबे की अस्पताल में इलाज के दौरान ही मौत हो गई है। ऐसे में उनकी मौत के बाद उनके परिजनों ने जमकर हंगामा भी किया है और अस्पताल पर गंभीर आरोप भी लगाए है।
आपको बता दें कि मृत निर्मल चौबे का भागलपुर के मायागंज अस्पताल में इलाज हो रहा था। ऐसे में इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई है, इस घटना को लेकर अस्पताल के दो डॉक्टर को भी सस्पेंड कर दिया गया है।
क्या है पूरा मामला
आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री के भाई निर्मल चौबे का मायागंज अस्पताल में निधन हो गया है। ऐसे में उनके परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में लापरवाही के कारण उनकी जान गई है। इस पर बोलते हुए मृत निर्मल चौबे के परिजन चंदन ने कहा है कि है उन्हें शारीरिक परेशानी महसूस हुई थी जिसके बाद हमनें उन्हें यहां लाया था। उनके अनुसार, जब वे उन्हें अस्पताल में लाए थे तो यहां सुविधाएं सही नहीं थी और उनके इलाज के लिए आईसीयू में एक भी डॉक्टर नहीं था।
Bihar | Brother of Union Minister Ashwini Choubey, Nirmal Chaubey died at Mayaganj Hospital in Bhagalpur; relatives claim medical negligence. 2 doctors suspended
— ANI (@ANI) January 27, 2023
"He felt physical discomfort&we rushed him here. There was no doctor. ICU is without doctor," says a relative,Chandan pic.twitter.com/vhT35ITXEl
अस्पताल अधीक्षक ने किया 2 डॉक्टरों को निलंबित
मामले में बोलते हुए अस्पताल के अधीक्षक डॉ. असीम कुमार दास ने कहा है कि मरीज को गंभीर हालत में यहां लाया गया था और जांच के बाद यह पता चला था कि उन्हें जोरदार दिल का दौरा पड़ा था। ऐसे में एक वरिष्ठ चिकित्सक द्वारा उन्हें आवश्यक दवा दी गई थी और इसके बाद उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया था।
उन्होंने बताया कि आईसीयू में एक भी डॉक्टर के नहीं होने से आरोपी डॉक्टरों पर कार्रवाी की गई है और उन्हें निलंबित कर दिया गया है।
मामले में पुलिस ने क्या कहा है
ऐसे में इस मामले में बोलते हुए पुलिस ने कहा है कि उन्हें इस घटना की जानकारी मिली है और वे इसकी जांच कर रहे है। मामले में भागलपुर सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी ने कहा है कि शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उनके अनुसार, शिकायत मिलने पर मृत के परिजनों पर भी कार्रवाई की जाएगी जिन पर आरोप लगा है कि उनके द्वारा किए गए हंगामे से वहां के डॉक्टर भाग गए है।