देश में अनाज की कमी नहीं, छोटे उद्योगों को धनराशि देने का फैसला, जानें कोरोना संकट पर RBI के प्रेस कॉन्फ्रेंस की 10 बड़ी बातें

By पल्लवी कुमारी | Published: April 17, 2020 11:04 AM2020-04-17T11:04:48+5:302020-04-17T11:04:48+5:30

Coronavirus in India Update: देश में अबतक कोरोना से 13,387 लोग संक्रमित हैं। इसमें 11201 सक्रिय मामले, 1749 ठीक हो चुके हैं। 437 मौतें शामिल हैं।

RBI press conference Coronavirus Lockdown here is 10 highlights key Point | देश में अनाज की कमी नहीं, छोटे उद्योगों को धनराशि देने का फैसला, जानें कोरोना संकट पर RBI के प्रेस कॉन्फ्रेंस की 10 बड़ी बातें

Shaktikanta Das (RBI Govenor ) File Photo

Highlightsरिवर्स रेपो रेट 4 % से घटाकर 3.75% किया गया है। रिवर्स रेपो रेट में 25 बेसिस प्वॉइंट की कमी की गई है।RBI गवर्नर  शक्तिकांत दास ने कहा, वैश्विक मंदी के अनुमान के बीच भारत की विकास दर अब भी पॉजिटिव रहने का अनुमान है।

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के बीच रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रेस कॉन्फ्रेंस के शुरुआत में गवर्नर शक्तिकांत दास ने देश के कोरोना फाइटर का धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, RBI में मैं अपनी 150 ऑफिसर, स्टाफ की टीम की सराहना और शुक्रियादा करना चाहूंगा, जो क्वारंटाइन में अपने परिवार से दूर हैं और 24 घंटे काम पर हैं ताकि जरूरी सेवाएं चलती रहें। उन्होंने कहा कि 27 मार्च को हम पहला बूस्टर लेकर आए थे, तब से मैक्रोइकॉनमिक कंडिशन बिगड़ती जा रही है। ग्लोबल इकॉनमी सबसे बुरी मंदी देख सकती है। आइए जानें गवर्नर शक्तिकांत दास ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की 10 अहम बातें...

1. रिवर्स रेपो रेट 4 % से घटाकर 3.75% किया गया है। रिवर्स रेपो रेट में 25 बेसिस प्वॉइंट की कमी की गई है।

2. टार्गेटेड लांग टर्म रीपो ऑपरेशन(TLTRO 2) के तहत RBI ने MFIs और NBFCs को 50 हजार करोड़ रुपये की मदद का ऐलान किया। 

3. RBI गवर्नर ने कहा, छोटे और मंझोले उद्योगों को धनराशि देने का फैसला किया गया है। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने की कोशिश की जा रही है। 

4. आर्थिक चुनौती के बीच बैंकों को और डिविडेंट पेआउट न करने को कहा गया है। 

5. लिक्विडिटी कवरेज रेशियो (LCR) 100 फीसदी से घटकर 80 फीसदी हो गया है। 

6. RBI गवर्नर  शक्तिकांत दास ने कहा, देश में विदेशी मुद्रा का पर्याप्त भंडार है। बैंकों के पास पैसों की कमी नहीं है। 

7.  RBI गवर्नर  शक्तिकांत दास ने कहा, देश में अनाज की कमी नहीं है। भंडार पूरा है। 

8. RBI गवर्नर  शक्तिकांत दास ने कहा, दुनिया को 9 ट्रिलियन डॉलर का नुकसान होने की आशंका है जो कि कई विकसित देशों की अर्थव्यवस्था के बराबर है। 

9.RBI गवर्नर  शक्तिकांत दास ने कहा, वैश्विक मंदी के अनुमान के बीच भारत की विकास दर अब भी पॉजिटिव रहने का अनुमान है और यह 1.9 प्रतिशत रहेगी। 

10. RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा, भारत उन मुट्ठी भर देशों में है जहां सकारात्मक ग्रोथ रेट दिखी है जो 1.9 प्रतिशत के आसपास है, IMF के अनुमान के मुताबिक ये G20 अर्थव्यवस्थाओं में सबसे ज्यादा है। 

Web Title: RBI press conference Coronavirus Lockdown here is 10 highlights key Point

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे