निर्मला सीतारमण के आर्थिक पैकेज के ऐलान के बाद आज RBI गवर्नर शक्तिकांत दास 10 बजे करेंगे ब्रीफिंग

By पल्लवी कुमारी | Published: May 22, 2020 07:49 AM2020-05-22T07:49:36+5:302020-05-22T07:49:36+5:30

कोरोना वायरस के मद्देनजर लगे लॉकडाउन में देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया था। जिस पर लगातार चार दिनों तक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विस्तृत जानकारी दी थी।

RBI Governor Shaktikanta Das to hold a briefing at 10:00 am today | निर्मला सीतारमण के आर्थिक पैकेज के ऐलान के बाद आज RBI गवर्नर शक्तिकांत दास 10 बजे करेंगे ब्रीफिंग

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत (फाइल फोटो)

Highlightsकोरोना वायरस लॉकडाउन में RBI गवर्नर शक्तिकांत दास द्वारा दो बार प्रेस ब्रीफिंग किया जा चुका है।RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ब्रीफिंग किस मुद्दे पर करेंगे, इसकी अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के बीच भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास आज 10 बजे प्रेस ब्रीफिंग करेंगे। आरबीआई की ओर से आर्थिक पैकेज को लेकर आज ऐलान किया जा सकता है। इससे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने चार दिनों तक लगातार ब्रीफिंग कर 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की विस्तृत जानकारी दी थी। 

इससे पहले भी कोरोना वायरस लॉकडाउन में RBI गवर्नर शक्तिकांत दास द्वारा दो बार प्रेस ब्रीफिंग किया जा चुका है। 

पिछली बार आरबीआई द्वारा 17 अप्रैल और लॉकडाउन में पहली बार 27 मार्च को प्रेस ब्रीफिंग कर आर्थिक राहत पैकेज का ऐलान किया था। 

जानिए 17 अप्रैल को  RBI ने क्या ऐलान किए थे? 

17 अप्रैल 2020 को RBI ने  रिवर्स रेपो रेट 4 % से घटाकर 3.75% किया गया है। रिवर्स रेपो रेट में 25 बेसिस प्वॉइंट की कमी की गई थी। टार्गेटेड लांग टर्म रीपो ऑपरेशन(TLTRO 2) के तहत RBI ने MFIs और NBFCs को 50 हजार करोड़ रुपये की मदद का ऐलान किया था। 

गवर्नर ने कहा था, 'NABARD को 25 हजार करोड़, SIDBI को 15 हजार करोड़ और NHB को 10 हजार करोड़ रुपये की मदद की जाएगी। 

जानिए 27 मार्च को RBI ने क्या ऐलान किए थे? 

27 मार्च 2020 को RBI ने कोरोना पर आर्थिक राहत पैकेज का ऐलान किया था। जिसमें उन्होंने  रेपो रेट 75 बेसिस पॉइंट घटाया था। आरबीआई ने रिवर्स रेपो रेट में भी 90 बेसिस पॉइंट की कटौती करते हुए 4 प्रतिशत कर दी थी। 

वहीं कैश रिजर्व रेशियो (CRR) में 100 बेसिस पॉइंट की कटौती करके 3 प्रतिशत कर दिया गया था। सभी कमर्शल बैंकों को ब्याज और कर्ज अदा करने में 3 महीने की छूट दी गई थी। 

Web Title: RBI Governor Shaktikanta Das to hold a briefing at 10:00 am today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे