वाराणसी: प्रियंका गांधी को मायावती ने बताया 'नाटकबाज', समर्थकों को सतर्क रहने की दी नसीहत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 9, 2020 02:49 PM2020-02-09T14:49:11+5:302020-02-09T14:51:49+5:30

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने कांग्रेस, भाजपा और अन्य पार्टियों पर संत रविदास के मंदिरों में जाकर निजी स्वार्थ के लिए ‘‘नाटकबाजी करने’’ का आरोप लगाया।

Ravidas Jayanti Mayawati slams Cong BJP leaders for visiting temples for vested interests | वाराणसी: प्रियंका गांधी को मायावती ने बताया 'नाटकबाज', समर्थकों को सतर्क रहने की दी नसीहत

प्रियंका गांधी और मायावती।

Highlightsप्रियंका रविदास जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी। पार्टी सूत्रों के मुताबिक प्रियंका पिछले काफी समय से बनारस के दौरे पर जाना चाहती थीं और रविदास जयंती के मौके पर उन्हें इसका बेहतरीन अवसर मिला है।

कांग्रेस महासचिव और पार्टी की उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा रविवार को एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंची। प्रियंका गांधी ने गुरु संत रविदास जन्मस्थान मंदिर के बाहर लोगों को मंदिर में पूजा अर्चना के बाद बधाई दी। प्रियंका रविदास जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी। 

पार्टी सूत्रों के मुताबिक प्रियंका पिछले काफी समय से बनारस के दौरे पर जाना चाहती थीं और रविदास जयंती के मौके पर उन्हें इसका बेहतरीन अवसर मिला है। उन्होंने बताया कि प्रियंका इस दौरे में पार्टी नेताओं के साथ बैठक भी करेंगी। वहीं बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने कांग्रेस, भाजपा और अन्य पार्टियों पर संत रविदास के मंदिरों में जाकर निजी स्वार्थ के लिए ‘‘नाटकबाजी करने’’ का आरोप लगाया। 

मायावती ने रविवार को किए गए सिलसिलेवार ट्वीट में कहा "कांग्रेस, भाजपा और अन्य पार्टियां यहां उत्तर प्रदेश में अपनी सरकार होने पर सन्त गुरु रविदास जी को कभी मान-सम्मान नहीं देती लेकिन सत्ता से बाहर होने पर ये अपने स्वार्थ में उनके मन्दिरों/स्थलों आदि में जाकर कई प्रकार की नाटकबाजी जरूर करती है। इनसे सतर्क रहें।" 

Varanasi: Congress General Secretary for Uttar Pradesh (East) Priyanka Gandhi Vadra greets people outside Guru Sant Ravidas Janmasthan Temple, after offering prayers at the temple. pic.twitter.com/9coAOk4Pp9

— ANI UP (@ANINewsUP) February 9, 2020 ">

उन्होंने एक अन्य ट्वीट किया, ‘‘जबकि यहां बसपा ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जिसने अपनी सरकार के समय में संत रविदास को विभिन्न स्तरों पर पूरा-पूरा मान-सम्मान दिया है। उन्हें भी अब विरोधी पार्टियां एक-एक करके खत्म करने में लगी हैं जो अति निन्दनीय है।’’ 

मायावती का यह बयान ऐसे वक्त आया है जब कांग्रेस महासचिव और पार्टी की उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा संत रविदास जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए वाराणसी पहुंची हैं।

Web Title: Ravidas Jayanti Mayawati slams Cong BJP leaders for visiting temples for vested interests

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे