पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद ने भरा अपना पर्चा, सुशील मोदी ने कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: April 27, 2019 04:50 AM2019-04-27T04:50:50+5:302019-04-27T04:50:50+5:30

रविशंकर प्रसाद के नामांकन के पहले आयोजित जनसभा में सुशील मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। अमेठी-रायबरेली छोडकर केरल के वायनाड से चुनाव लड़ने और प्रियंका गांधी वाड्रा के वाराणसी से उम्मीदवार नहीं बनाये जाने को लेकर भी निशाना साधा।

Ravi Shankar Prasad filled his form with Patna Sahib, Sushil Modi targeted on Congress | पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद ने भरा अपना पर्चा, सुशील मोदी ने कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना

पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद ने भरा अपना पर्चा, सुशील मोदी ने कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना

पटना साहिब लोकसभा सीट से एनडीए उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद ने आज अपना पर्चा भरा। इस मौके पर पटना के एसके मेमोरियल हॉल में योगगुरु रामदेव ने विजय तिलक के साथ रविशंकर प्रसाद को समर्थन दिया। रविशंकर प्रसाद के साथ भाजपा नेता सीपी ठाकुर और पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव भी मौजूद थे। रविशंकर प्रसाद ने जिलाधिकारी दफ्तर पहुंचकर अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया। मंत्री ने नामांकन के पहले रोड शो में हिस्सा लिया। उसके बाद पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। 

वहीं, रविशंकर प्रसाद के नामांकन के पहले आयोजित जनसभा में सुशील मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। अमेठी-रायबरेली छोडकर केरल के वायनाड से चुनाव लड़ने और प्रियंका गांधी वाड्रा के वाराणसी से उम्मीदवार नहीं बनाये जाने को लेकर भी निशाना साधा। सुशील मोदी ने प्रियंका गांधी को कांग्रेसी नेताओं-कार्यकर्ताओं द्वारा ब्रह्मास्त्र बताये जाने को लेकर भी चुटकी ली। सुशील मोदी ने बिना किसी का नाम लिये कहा कि नरेंद्र मोदी के डर से ग्रूप कमांडर मैदान छोड कर भाग खडी हुईं। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नामांकन के दौरान कांग्रेस के लोगों ने जो भीड देखी, लहर देखी। नरेंद्र मोदी का वाराणसी में जो रोड शो हुआ, उसमें सात लाख से ज्यादा लोग शामिल हुए। कांग्रेस का पसीना छूट गया। उन्होंने कांग्रेस को चुनौती देते हुए कहा कि अगर हिम्मत है, तो नामांकन का अभी एक दिन बचा है, नरेंद्र मोदी के सामने 'प्रत्याशी' को खडा करो। उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी वाड्रा को अपनी लोकप्रियता पर अभिमान है, तो मैदान छोड कर क्यों चली गईं? अगर हिम्मत है, तो चुनावी मैदान में आ जाओ। पता चल जायेगा कि कौन कितने पानी में है। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वो कहते हैं कि वो (प्रियंका गांधी वाड्रा) ब्रह्मास्त्र है। ब्रह्मास्त्र उसे कहा जाता है कि एक बार छोड दिया तो वह दुश्मन के निशाने पर वार करके लौटता नहीं है। यह कांग्रेस का ऐसा ब्रह्मास्त्र था कि निकलने के बाद फुस्स कर गया। 

वहीं, राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह स्मृति ईरानी से इतना डर गये कि चुनाव लडने के लिए वायनाड चले गये। रायबरेली और अमेठी की जनता ने 40 सालों से गांधी-नेहरू परिवार को जीता कर भेजने का काम किया, लेकिन कितना काम हुआ, देख सकते हैं। नरेंद्र मोदी पांच साल से वाराणसी से सांसद है, वहां देखिए अमेठी-रायबरेली में कांग्रेस ने 40 सालों में जो नहीं कर पाया, नरेंद्र मोदी ने पांच सालों में उसका तीन गुना काम किया है। इसीलिए चुनाव लडने के लिए राहुल गांधी केरल के वायनाड चले गये। रविशंकर प्रसाद ने भरा नामांकनइस मौके पर पाटलिपुत्र से एनडीए उम्मीदवार रामकृपाल यादव, वरिष्ठ नेता सीपी ठाकुर, विधायक अरुण कुमार सिन्हा, संजीव चौरसिया, नितिन नवीन और पटना की महापौर सीता साहू भी मौजूद रहीं।

Web Title: Ravi Shankar Prasad filled his form with Patna Sahib, Sushil Modi targeted on Congress