बीजेपी ने यूपी की 7 लोकसभा सीटों के लिए जारी की नई लिस्ट, गोरखपुर से रवि किशन को मिला टिकट

By पल्लवी कुमारी | Published: April 15, 2019 03:50 PM2019-04-15T15:50:57+5:302019-04-15T15:59:39+5:30

संत कबीर नगर लोकसभा सीट से प्रवीण निषाद को टिकट दिया गया है। प्रवीण निषाद वर्तमान में गोरखपुर से सांसद हैं। निषाद पार्टी के प्रमुख संजय निषाद के बेटे हैं। पुत्र प्रवीण। प्रवीण निषाद 2018 के उपचुनाव में सपा के टिकट पर गोरखपुर से लोकसभा चुनाव जीता था।

Ravi Kishan contest Gorakhpur, Praveen Nishad contest Sant Kabir Nagar, bjp 7 candidates of up | बीजेपी ने यूपी की 7 लोकसभा सीटों के लिए जारी की नई लिस्ट, गोरखपुर से रवि किशन को मिला टिकट

बीजेपी ने यूपी की 7 लोकसभा सीटों के लिए जारी की नई लिस्ट, गोरखपुर से रवि किशन को मिला टिकट

Highlightsगोरखपुर लोकसभा सीट भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का गढ़ मानी जाती है।1998 से लेकर 2017 तक उत्तर प्रदेश के मौजूदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर सीट से सांसद रहे हैं।

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने एक और लिस्ट जारी कर दी है।  गोरखपुर लोकसभा सीट से अभिनेता रवि किशन को उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं, संत कबीर नगर लोकसभा सीट से प्रवीण निषाद को टिकट दिया गया है। रवि किशन ने 2014 में कांग्रेस की ओर से जौनपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़े थे। हालांकि रवि किशन चुनाव हार गए थे। जौनपुर रवि किशन का होम टाउन है। 

इसके अलावा अम्बेडकर नगर लोकसभा सीट से मुकुट बिहारी को टिकट दिया गया है। देवरिया से रमापति राम त्रिपाठी को टिकट दिया गया है। जौनपुर से केपी सिंह को, भदोही से रमेश बिंद को, प्रतापगढ़ से संगम लाल गुप्ता को टिकट दिया गया है। 


यहां देखें लिस्ट 

1- गोरखपुर लोकसभा सीट- रवि किशन
2- संत कबीर नगर लोकसभा सीट- प्रवीण निषाद
3- अम्बेडकर नगर लोकसभा सीट-  मुकुट बिहारी
4- देवरिया लोकसभा सीट-  रामापति राम त्रिपाठी
5- जौनपूर लोकसभा सीट-  केपी सिंह
6- भदोही लोकसभा सीट-  रमेश बिंद
7- प्रतापगढ़ लोकसभा सीट - संगम लाल गुप्ता 

प्रवीण निषाद वर्तमान में गोरखपुर से सांसद हैं। निषाद पार्टी के प्रमुख संजय निषाद के बेटे हैं। पुत्र प्रवीण। प्रवीण निषाद 2018 के उपचुनाव में सपा के टिकट पर गोरखपुर से लोकसभा चुनाव जीता था। निषाद पार्टी एनडीए में शामिल हो गई है। 


गोरखपुर लोकसभा सीट का इतिहास 

यूपी की गोरखपुर सीट हाई प्रोफाइल सीटों में से एक है। गोरखपुर लोकसभा सीट भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का गढ़ मानी जाती है। ये कहना गलत नहीं होगा कि ये सीट वहां के गोरखनाथ मठ के लिए आरक्षित रहती है। 1991 से लेकर 2014 तक के सभी लोकसभा चुनावों में इस गोरखपुर सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार ही जीतते आए हैं। 1998 से लेकर 2017 तक उत्तर प्रदेश के मौजूदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर सीट से सांसद रहे हैं और 2017 में मुख्यमंत्री बनने के बाद उनको सांसद का पद छोड़ना पड़ गया था।

English summary :
Praveen Nishad has been given ticket from Satn Kabir Nagar Lok Sabha seat. Pravin Nishad is currently a member of Gorakhpur. Nishad is the son of party chief Sanjay Nishad. Son pravin Pravin Nishad won the Lok Sabha election from Gorakhpur on the SP ticket in the by-elections of 2018.


Web Title: Ravi Kishan contest Gorakhpur, Praveen Nishad contest Sant Kabir Nagar, bjp 7 candidates of up



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Uttar Pradesh Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/uttar-pradesh.