मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी को तिहाड़ भेजा गया, एक अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में 

By भाषा | Published: September 19, 2019 06:50 PM2019-09-19T18:50:40+5:302019-09-19T18:50:40+5:30

विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार ने पुरी को जेल के डॉक्टर की सलाह पर अपनी दवाएं साथ ले जाने की इजाजत दे दी। न्यायाधीश ने जेल अधीक्षक से ऑर्थोपेडिक गद्दे मुहैया कराने की पुरी के अनुरोध पर विचार करने को कहा।

Ratul Puri, nephew of Madhya Pradesh Chief Minister Kamal Nath, sent to Tihar, in judicial custody till October 1 | मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी को तिहाड़ भेजा गया, एक अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में 

अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाले में धन शोधन के आरोपी रतुल पुरी को एक अक्टूबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

Highlightsअदालत ने हवालात प्रभारी को निर्देश दिया कि वह पुरी को तिहाड़ जेल ले जाते समय उनकी सुरक्षा एवं संरक्षा सुनिश्चित करें।अगस्ता वेस्टलैंड से 12 वीवीआईपी हेलीकॉप्टर खरीदने में बरती गई अनियमितता के आरोपों के बाद धन शोधन का मामला दर्ज किया गया था।

दिल्ली की एक अदालत ने गुरुवार को अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाले में धन शोधन के आरोपी रतुल पुरी को एक अक्टूबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

पुरी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे हैं। विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार ने पुरी को जेल के डॉक्टर की सलाह पर अपनी दवाएं साथ ले जाने की इजाजत दे दी। न्यायाधीश ने जेल अधीक्षक से ऑर्थोपेडिक गद्दे मुहैया कराने की पुरी के अनुरोध पर विचार करने को कहा।

अदालत ने हवालात प्रभारी को निर्देश दिया कि वह पुरी को तिहाड़ जेल ले जाते समय उनकी सुरक्षा एवं संरक्षा सुनिश्चित करें। उल्लेखनीय है कि इटली की कंपनी फिनमेकेनिका की ब्रिटिश सहयोगी अगस्ता वेस्टलैंड से 12 वीवीआईपी हेलीकॉप्टर खरीदने में बरती गई अनियमितता के आरोपों के बाद धन शोधन का मामला दर्ज किया गया था। 

Web Title: Ratul Puri, nephew of Madhya Pradesh Chief Minister Kamal Nath, sent to Tihar, in judicial custody till October 1

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे