मूडीज ने भारत की सावरेन रेटिंग को 'बीएए2' से घटाकर किया 'बीएए3', आउटलुक को स्‍टेबल से बदलकर किया निगेटिव

By सुमित राय | Published: June 1, 2020 08:00 PM2020-06-01T20:00:40+5:302020-06-01T20:51:06+5:30

मूडीज ने भारत की सावरेन रेटिंग को 'बीएए2' से घटाकर 'बीएए3' किया, जबकि परिदृष्य नकारात्मक बनाए रखा।

Rating agency Moody’s downgrades India’s sovereign rating | मूडीज ने भारत की सावरेन रेटिंग को 'बीएए2' से घटाकर किया 'बीएए3', आउटलुक को स्‍टेबल से बदलकर किया निगेटिव

मूडीज ने भारत की सावरेन रेटिंग को 'बीएए2' से घटाकर 'बीएए3' कर दिया है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsमूडीज ने सोमवार को भारत की सावरेन रेटिंग को 'बीएए2' से घटाकर 'बीएए3' दिया।मूडीज ने भारत के लिए अपने परिदृश्‍य को भी स्थिर से बदलकर नकारात्‍मक कर दिया है।

नई दि‍ल्‍ली। वैश्विक क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने सोमवार को भारत की सावरेन (राष्ट्रीय) रेटिंग को 'बीएए2' से घटाकर 'बीएए3' दिया और भारत के लिए अपने परिदृश्‍य को भी स्थिर से बदलकर नकारात्‍मक कर दिया है। मूडीज ने भारत के लिए अपने परिदृश्‍य को भी स्थिर से घटाकर नकारात्‍मक कर दिया है। इससे पहले मूडीज ने कहा था कि वित्त वर्ष 2020-21 में भारत की आर्थिक वृद्धि शून्य रह सकती है।

मूडीज ने भारत सरकार की विदेशी मुद्रा और स्थानीय मुद्रा लंबी अवधि की जारीकर्ता रेटिंग को Baa2 से Baa3 तक डाउनग्रेड कर दिया। मूडीज ने भारत की स्‍थानीय-मुद्रा सीनियर असुरक्षित रेटिंग को बीएए2 से घटाकर बीएए3 और इसके शॉर्ट-टर्म लोकल-करेंसी रेटिंग को पी-2 से घटाकर पी-3 कर दिया है।

एजेंसी का कहना है कि निम्न आर्थिक वृद्धि और बिगड़ती वित्तीय स्थिति के चलते जोखिम कम करने वाली नीतियों के क्रियान्वयन में चुनौतियां खड़ी होंगी। एजेंसी ने एक वक्तव्य में कहा है, ‘‘मूडीज ने सोमवार को भारत सरकार की विदेशी मुद्रा और स्थानीय मुद्रा में अंकित दीर्घकालिक इश्यू (प्रतिभूतियों) की रेटिंग बीएए2 से घटाकर बीएए3 कर दिया है।’’ ‘बीएए3’ सबसे निचली निवेश ग्रेड वाली रेटिंग है। इसके नीचे कबाड़ वाली रेटिंग ही बचती है।

एजेंसी ने कहा, ‘‘मूडीज ने भारत की स्थानीय मुद्रा वरिष्ठ बिना गारंटी वाली रेटिंग को बीएए2 से घटाकर बीएए3 कर दिया है। इसके साथ ही अल्पकालिक स्थानीय मुद्रा रेटिंग को भी पी-2से घटाकर पी-3 पर ला दिया गया है।’’

वक्तव्य में कहा गया है कि नकारात्मक परिदृश्य में अर्थव्यवस्था और वित्तीय प्रणाली में गहरा दबाव दिखाई देता है जिसके और नीचे जाने का जोखिम है। यह स्थिति मूडीज के मौजूदा अनुमान के मुकाबले वित्तीय मजबूती को अधिक गहरा और लंबा नुकसान पहुंचा सकती है। मूडीज ने इससे पहले नवंबर 2017 में 13 साल के अंतराल के बाद भारत की सावरेन क्रेडिट रेटिंग को एक पायदान चढ़ाकर बीएए2 किया था।

बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए 25 मार्च से देशभर में लॉकडाउन लागू है, लेकिन सरकार ने अब धीर-धीरे प्रतिबंधों को कम कर रही है। भारत में अब तक कोरोना वायरस से 1.9 लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायर से संक्रमित हो चुके हैं।

Web Title: Rating agency Moody’s downgrades India’s sovereign rating

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे