रथ यात्रा विवाद : अदालत ने भाजपा के दल के साथ बैठक की फुटेज जमा कराने को कहा

By भाषा | Published: December 19, 2018 02:56 AM2018-12-19T02:56:10+5:302018-12-19T02:56:10+5:30

कलकत्ता उच्च न्यायालय ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल सरकार को प्रस्तावित रथ यात्रा के लिए भाजपा के प्रदेश नेताओं के साथ उसकी बैठक की फुटेज सौंपने को कहा है।

rath yatra controversy court asks bjp to submit footage of meeting with party | रथ यात्रा विवाद : अदालत ने भाजपा के दल के साथ बैठक की फुटेज जमा कराने को कहा

रथ यात्रा विवाद : अदालत ने भाजपा के दल के साथ बैठक की फुटेज जमा कराने को कहा

कलकत्ता उच्च न्यायालय ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल सरकार को प्रस्तावित रथ यात्रा के लिए भाजपा के प्रदेश नेताओं के साथ उसकी बैठक की फुटेज सौंपने को कहा है। पिछले सप्ताह प्रशासन ने यात्रा को अनुमति देने से मना कर दिया था।

भगवा पार्टी ने नयी याचिका के साथ सोमवार को उच्च न्यायालय का रूख कर यात्रा को अनुमति देने के पश्चिम बंगाल सरकार के फैसले को चुनौती दी है। 

न्यायमूर्ति तपब्रत चक्रवर्ती ने भाजपा की ओर से पेश वकील को सुनने के बाद राज्य की ओर से पेश महाधिवक्ता किशोर दत्ता को बुधवार को बैठक की वीडियो रिकार्डिंग पेश करने को कहा। अदालत की खंड पीठ ने पूर्व के आदेश में बैठक की वीडियो रिकार्डिंग कराने को कहा था।

खंड पीठ ने सात दिसंबर को पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव, गृह सचिव और पुलिस महानिदेशक को भाजपा के तीन प्रतिनिधियों के साथ बैठक करने और 14 दिसंबर तक यात्रा पर फैसला लेने को कहा था।

भाजपा की ओर से पेश वकील एस के कपूर ने मंगलवार को कहा कि रथ यात्रा पूरी तरह राजनीतिक होगी । इसमें राज्य में लोकतंत्र की कमी और लोगों की अन्य समस्याओं का जिक्र होगा।

Web Title: rath yatra controversy court asks bjp to submit footage of meeting with party

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे