रुपये के ऐतिहासिक गिरावट पर राहुल गांधी ने PM पर साधा निशाना, कहा-मोदी को अविश्वास का झटका

By भाषा | Published: August 14, 2018 04:36 PM2018-08-14T16:36:40+5:302018-08-14T16:38:17+5:30

भारतीय रुपया मंगलवार को अब तक के सबसे निचले स्‍तर पहुंच गया। भारी गिरावट के साथ अमेरिकी डॉलर मुकाबले रुपये की कीमत 70 रुपये के पार पहुंच गई है।

rate of inflation, congress president rahul gandhi, narendra modi, indian currency dollar | रुपये के ऐतिहासिक गिरावट पर राहुल गांधी ने PM पर साधा निशाना, कहा-मोदी को अविश्वास का झटका

रुपये के ऐतिहासिक गिरावट पर राहुल गांधी ने PM पर साधा निशाना, कहा-मोदी को अविश्वास का झटका

नई दिल्ली, 14 अगस्त: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत अब तक सबसे निचले स्तर पर चले जाने को लेकर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक गिरावट के साथ रुपये ने 'सुप्रीम लीडर' को अविश्वास का झटका दिया है।


गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी का एक वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, 'भारतीय रुपये ने सुप्रीम लीडर को ऐतिहासिक गिरावट के साथ 'वोट ऑफ नो कांफिडेंस’ दिया है। सर्वोच्च नेता का अर्थव्यवस्था पर महाज्ञान इस वीडियो में सुनिए। इसमें वह रुपये के लगातार अवमूल्यन के कारण समझा रहे हैं।'उन्होंने मोदी का जो वीडियो शेयर किया है वह उस वक्त का है जब पीएम मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे।

इससे पहले कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, '70 वर्ष में पहली बार 70 के पार गया रुपया। 70 वर्ष का नित नया राग अलापने वाले मोदी जी ने, 70 साल में जो नहीं हुआ, वो कर दिखाया।' उन्होंने काव्यात्मक अंदाज में तंज कसते हुए कहा, 'लुढ़कती अर्थव्यवस्था, लुटता ईमान, गिरता रुपया, बोलिये मोदी जी, अब कौन गिरा रहा है, देश का मान? ' 


गौरतलब है कि भारतीय रुपया मंगलवार को अब तक के सबसे निचले स्‍तर पहुंच गया। भारी गिरावट के साथ अमेरिकी डॉलर मुकाबले रुपये की कीमत 70 रुपये के पार पहुंच गई है।

Web Title: rate of inflation, congress president rahul gandhi, narendra modi, indian currency dollar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे