रसिक मोहन चकमा ने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी सदस्य के तौर पर शपथ ली

By भाषा | Published: October 14, 2021 08:31 PM2021-10-14T20:31:20+5:302021-10-14T20:31:20+5:30

Rasik Mohan Chakma takes oath as Chief Executive Member of Zilla Parishad | रसिक मोहन चकमा ने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी सदस्य के तौर पर शपथ ली

रसिक मोहन चकमा ने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी सदस्य के तौर पर शपथ ली

आइजोल, 14 अक्टूबर मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) के नेता रसिक मोहन चकमा ने बृहस्पतिवार को मिजोरम के चकमा स्वायत्त जिला परिषद (सीएडीसी) के नये मुख्य कार्यकारी सदस्य के रूप में शपथ ली।

सीएडीसी, चकमा जातीय लोगों के लिए एक स्वायत्त परिषद है, जिसका गठन 29 अप्रैल, 1972 को संविधान की छठी अनुसूची के तहत किया गया था। वर्ष 1999 के बाद से यह चौथी बार और वर्तमान परिषद के कार्यकाल के दौरान दूसरी बार है कि रसिक मोहन दक्षिण मिजोरम के लौंगतलाई जिले के कमलानगर स्थित सीएडीसी के प्रमुख बने हैं। चौबीस-सदस्यीय परिषद में से 20 सदस्य निर्वाचित होते हैं और चार राज्यपाल द्वारा मनोनीत किए जाते हैं।

लौंगतलाई के उपायुक्त एंड्रयू एच. वनलाल्डिका ने कमलानगर में परिषद के कला एवं सांस्कृतिक हॉल में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के दौरान रसिक मोहन चकमा को शपथ दिलाई।

चकमा ने दुर्ज्य धन चकमा का स्थान लिया है, जिन्होंने तीन अक्टूबर को इस्तीफा दे दिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rasik Mohan Chakma takes oath as Chief Executive Member of Zilla Parishad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे