राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख ने बाड़मेर में लोक गायक अनवर खान मांगणियार से मुलाकात की

By भाषा | Updated: September 26, 2021 21:36 IST2021-09-26T21:36:10+5:302021-09-26T21:36:10+5:30

Rashtriya Swayamsevak Sangh chief meets folk singer Anwar Khan Manganiyar in Barmer | राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख ने बाड़मेर में लोक गायक अनवर खान मांगणियार से मुलाकात की

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख ने बाड़मेर में लोक गायक अनवर खान मांगणियार से मुलाकात की

बाड़मेर, 26 सितंबर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार को लोक गायक अनवर खान मांगणियार के घर जाकर उनसे मुलाकात की।

मांगणियार ने इस साल अप्रैल में दिल्ली में एक प्रस्तुति के दौरान लोक गीत ‘पधारो म्हारे देस’ के जरिए भागवत को आमंत्रित किया था, जिसके बाद संघ प्रमुख उनके घर पहुंचे।

एक विज्ञप्ति के मुताबिक, भागवत अन्य संघ प्रचारकों के साथ यहां मांगणियार के घर गए और उनका अभिनंदन किया। मांगणियार के घर पर संघ प्रमुख का पारंपरिक तरीके से गर्मजोशी से स्वागत किया गया। भागवत ने वहां करीब एक घंटा बिताया। मांगणियार ने उनके स्वागत में एक लोक गीत भी गाया।

भागवत और संघ प्रचारकों ने मांगणियार के घर पर जलपान भी किया, जहां संघ प्रमुख ने मांगणियार, उनके परिवार के सदस्यों और साथी कलाकारों व शिष्यों से बातचीत की और गायक को परिवार के साथ नागपुर आने के लिए आमंत्रित किया।

मांगणियार एक मशहूर लोक गायक हैं, जिन्होंने 55 से अधिक देशों में प्रस्तुति दी है। बाड़मेर की यात्रा के दौरान भागवत ने संघ कार्यालय परिसर में पौधा रोपण भी किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rashtriya Swayamsevak Sangh chief meets folk singer Anwar Khan Manganiyar in Barmer

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे