रामगढ़ मॉब लिंचिंग के हत्यारों को बेटे जयंत ने पहनाई माला, पिता यशवंत सिन्हा बोले- मैं नालायक बेटे का लायक बाप

By कोमल बड़ोदेकर | Published: July 8, 2018 08:02 AM2018-07-08T08:02:53+5:302018-07-08T12:59:11+5:30

झारखंड के रामगढ़ जिले में बहुचर्चित मॉब लिचिंग मामले (भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या) के आठ दोषी लोगों को  केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा द्वारा स्वागत के दौरान माला पहनाए जाने के मामले ने तूल पकड़ा तो शाम होते-होते जयंत के पिता और केंद्रीय मंत्री रह चुके दिग्गज नेता यशवंत सिन्हा ने उन्हें 'नालायक' बेटा करार दे दिया। 

ranchi former finance minister yashwant sinha on jayant sinha mob lynching | रामगढ़ मॉब लिंचिंग के हत्यारों को बेटे जयंत ने पहनाई माला, पिता यशवंत सिन्हा बोले- मैं नालायक बेटे का लायक बाप

रामगढ़ मॉब लिंचिंग के हत्यारों को बेटे जयंत ने पहनाई माला, पिता यशवंत सिन्हा बोले- मैं नालायक बेटे का लायक बाप

नई दिल्ली, 7 जुलाई। झारखंड के रामगढ़ जिले में बहुचर्चित मॉब लिचिंग मामले (भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या) के आठ दोषी लोगों को  केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा द्वारा स्वागत के दौरान माला पहनाए जाने के मामले ने तूल पकड़ा तो शाम होते-होते जयंत के पिता और केंद्रीय मंत्री रह चुके दिग्गज नेता यशवंत सिन्हा ने उन्हें 'नालायक' बेटा करार दे दिया। 

उन्होंने कहा कि वह अपने बेटे की करतूत को सही नहीं ठहराते। सिन्हा ने अपने ट्वीट में कहा , ‘‘पहले मैं लायक बेटा का नालायक बाप था। अब भूमिका बदल गई है। यह ट्विटर है। मैं अपने बेटे की करतूत को सही नहीं ठहराता। लेकिन मैं जानता हूं कि इससे और गाली - गलौज होगी। आप कभी नहीं जीत सकते।’’


जयंत सिन्‍हा ने शुक्रवार को रामगढ़ लिंचिंग केस के आठ हत्यारों का माला पहनाकर स्वागत किया था। बता दें कि ये वही मॉब लिंचिंग केस है जिसमें साल 27 जून को करीब 100 कथित गोरक्षकों की भीड़ ने पशु व्‍यापारी अलीमुद्दीन अंसारी की हजारीबाग जिले के रामगढ़ में दिनदहाड़े हत्या कर दी थी।

गौरतलब है कि जयंत सिन्‍हा हजारीबाग लोकसभा सीट से सांसद हैं। भीड़ द्वारा पीट-पीटकर की गई इस हत्या के मामले में फास्‍ट ट्रैक कोर्ट ने रिकॉर्ड पांच महीने में सुनवाई करते हुए इस साल 21 मार्च को 11 आरोपियों को दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई है। ये आरोपी फिलहाल जमानत पर बाहर है।

एजेंसी से इनपुट

Web Title: ranchi former finance minister yashwant sinha on jayant sinha mob lynching

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे