बिना नाम लिए राना अय्यूब ने अमित शाह पर साधा निशाना, सुप्रीम कोर्ट द्वारा घोषित तड़ीपार और मर्डर का आरोपी अब भारत का गृहमंत्री

By रजनीश | Published: May 31, 2019 04:42 PM2019-05-31T16:42:43+5:302019-05-31T16:42:43+5:30

आउटलुक के साथ काम करने के दौरान राना अय्यूब ने गुजरात दंगों पर स्टिंग किया था। आउटलुक में खबर न छपने के बाद उन्होंने पूरे स्टिंग को एक किताब का रूप दे दिया।

Rana Ayyub said who was arrested as a minister of state for Home in Gujarat for murder and extortion declared tadipaar by Supreme Court is now Home Minister of India | बिना नाम लिए राना अय्यूब ने अमित शाह पर साधा निशाना, सुप्रीम कोर्ट द्वारा घोषित तड़ीपार और मर्डर का आरोपी अब भारत का गृहमंत्री

राना अय्यूब ने अपने ट्वीट में कहीं भी अमित शाह के नाम का जिक्र नहीं किया है।

लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे आने के बाद मंत्रिमंडल की तस्वीर भी साफ हो गई। प्रधानमंत्री के बाद जो दूसरे नंबर की सबसे ताकतवर और महत्वपूर्ण कुर्सी मानी जाती है वह है गृहमंत्री का पद। पीएम मोदी के पिछले कार्यकाल में यह पद राजनाथ सिंह के पास था। इस बार गृहमंत्री अमित शाह को बनाया गया है। 

अमित शाह को गृहमंत्री बनाए जाने के बाद खोजी पत्रकार राना अय्यूब ने कहा कि गुजरात के गृहराज्य मंत्री रहते हुए हत्या और फिरौती के आरोप में अरेस्ट और सुप्रीम कोर्ट द्वारा तड़ीपार घोषित आदमी अब भारत का गृहमंत्री है। हालांकि राना अय्यूब ने अपने ट्वीट में कहीं भी अमित शाह के नाम का जिक्र नहीं किया है। लेकिन उनके ट्वीट का इशारा अमित शाह की तरफ ही है।

पत्रकार राना अय्यूब ने गुजरात दंगों पर स्टिंग ऑपरेशन किया था। बाद में उन्होंने 'गुजरात फाइल्स: एनाटॉमी ऑफ ए कवर अप' नाम से किताब लिखा। हिंदी में यह किताब 'गुजरात फाइल्स: लीपापोती का परदाफाश' नाम से छापी गई। इस किताब में गुजरात दंगों के दौरान जिम्मेदार नेता और ब्यूरोक्रेट्स से मुलाकात, उनके साथ दंगे से जुड़ी चर्चा के बारे में लिखा गया है।

Web Title: Rana Ayyub said who was arrested as a minister of state for Home in Gujarat for murder and extortion declared tadipaar by Supreme Court is now Home Minister of India