रामपुर उपचुनाव: वोटिंग के दौरान पुलिस ने पकड़े फर्जी बूथ एजेंट, समाजवादी पार्टी के लिए कर रहे थे काम

By स्वाति सिंह | Published: October 21, 2019 01:27 PM2019-10-21T13:27:02+5:302019-10-21T13:44:59+5:30

रामपुर सीट से समाजवादी पार्टी (एसपी) के सांसद आजम खान की पत्नी तंजीन फातिमा बतौर एसपी उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। यहां वोटिंग के दौरान पुलिस ने फर्जी बूथ एजेंट पकड़े गए है।

rampur bypolls: Rampur by-election: Police caught fake booth agents during voting on azam khan home seat, working for Samajwadi Party | रामपुर उपचुनाव: वोटिंग के दौरान पुलिस ने पकड़े फर्जी बूथ एजेंट, समाजवादी पार्टी के लिए कर रहे थे काम

उत्तर प्रदेश में 11 सीटों पर उपचुनाव यूपी विधानसभा की 11 सीटों पर उपचुनाव के लिए 110 उम्मीदवार मैदान में हैं।

Highlightsयूपी के रामपुर सदर सीट पर उपचुनाव के दौरान पुलिस ने फर्जी बूथ एजेंट पकड़े गए है।एसपी के सांसद आजम खान की पत्नी तंजीन फातिमा चुनावी मैदान में हैं।

उत्तर प्रदेश के रामपुर सदर सीट पर उपचुनाव के लिए सोमवार को वोटिंग जारी है। वोटिंग के दौरान पुलिस ने फर्जी बूथ एजेंट पकड़े गए है। फिलहाल पुलिस ने सभी को हिरासत में लिया है और पूछताछ जारी है। बता दें कि रामपुर सीट से समाजवादी पार्टी (एसपी) के सांसद आजम खान की पत्नी तंजीन फातिमा बतौर एसपी उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।

आईएएनएस के मुताबिक रामपुर के जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने बताया कि अब तक मिली जानकारी के मुताबिक एक निर्दलीय उम्मीदवार जावेद के सारे मतदान एजेंट फर्जी हैं। इनमें से 20 एजेंट को गिरफ्तार किया गया है, जो निर्दलीय उम्मीदवार जावेद के लिए बनाए गए थे। हालांकि इनका जावेद से कोई लेना-देना नहीं है। ये समाजवादी पार्टी के ही कार्यकर्ता हैं। ऐसा ही एक कांग्रेस प्रत्याशी का एजेंट पकड़ा गया है, जो निर्दलीय उम्मीदवार के नाम से एजेंट बनाया गया था।'

उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव 2019 में रामपुर सीट से आजम खान ने चुनाव जीता था। जिसके बाद रामपुर विधानसभा सीट खाली हुई थी। बीजेपी ने इस सीट से आजम की पत्नी तंजीन के खिलाफ भारत भूषण को उतारा है। जबकि, बीएसपी ने जुबैर मसूद खान और कांग्रेस ने अरशद अली खान को मैदान में उतारा है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में 11 सीटों पर उपचुनाव यूपी विधानसभा की 11 सीटों पर उपचुनाव के लिए 110 उम्मीदवार मैदान में हैं। प्रदेश में सहानपुर की गंगोह, रामपुर जिले की रामपुर, अलीगढ़ की इगलास, लखनऊ की कैंट, कानपुर नगर की गोविंद नगर, चित्रकूट की मानिकपुर, प्रतापगढ़ की प्रतापगढ़, बाराबंकी की जैदपुर, आंबेडकर नगर की जलालपुर, बहराइच की बलहा और मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है। 

यूपी में भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, महामंत्री संगठन सुनील बंसल और प्रदेश सरकार के मंत्रियों ने चुनावी सभाएं और बैठकें की हैं। वहीं कांग्रेस के लिए प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और सपा के लिए प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल सहित अन्य नेताओं ने भी प्रचार किया है। 

Web Title: rampur bypolls: Rampur by-election: Police caught fake booth agents during voting on azam khan home seat, working for Samajwadi Party

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे