बाबा रामदेव प्रधानमंत्री नागरिक सहायता एवं आपात स्थिति राहत कोष में देंगे 25 करोड़ रुपये

By भाषा | Published: March 30, 2020 09:30 PM2020-03-30T21:30:33+5:302020-03-30T21:30:33+5:30

योग गुरु रामदेव ने कहा कि वह हरिद्वार में अपने दो संस्थानों, पश्चिम बंगाल के कोलकाता, उत्तर प्रदेश के मोदीनगर और हिमाचल प्रदेश के सोलन में स्थित अपने आश्रमों के प्रांगण को इस महामारी से पीड़ितों के इलाज के लिये भी देंगे।

Ramdev will give Rs 25 crore to Prime Minister's Civil Assistance and Emergency Relief Fund | बाबा रामदेव प्रधानमंत्री नागरिक सहायता एवं आपात स्थिति राहत कोष में देंगे 25 करोड़ रुपये

बाबा रामदेव पीएम-केअर्स फंड में 25 करोड़ रुपए दान देंगे

Highlightsरामदेव ने कहा कि इन संस्थानों में कुल मिलाकर लगभग करीब 1,500 लोगों को पृथक रखा जा सकता है।रामदेव ने कहा कि इन सभी स्थानों पर रहने वालों के भोजन की व्यवस्था भी पतंजलि करेगा।

हरिद्वार: योग गुरु रामदेव कोरोना वायरस संकट के रोकथाम के लिए बनाये गये प्रधानमंत्री नागरिक सहायता एवं आपात स्थिति राहत कोष में 25 करोड़ रुपये का अंशदान करेंगे। इस आशय की सोमवार को घोषणा करते हुए रामदेव ने कहा कि इसके अलावा, पतंजलि और रूचि सोया के सभी कर्मचारी भी अपना एक-एक दिन का वेतन सामूहिक रूप से कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई के लिए देंगे और यह राशि करीब डेढ़ करोड़ रुपये की होगी।

योग गुरु ने कहा कि वह हरिद्वार में अपने दो संस्थानों, पश्चिम बंगाल के कोलकाता, उत्तर प्रदेश के मोदीनगर और हिमाचल प्रदेश के सोलन में स्थित अपने आश्रमों के प्रांगण को इस महामारी से पीड़ितों के इलाज के लिये भी देंगे।

उन्होंने कहा कि इन संस्थानों में कुल मिलाकर लगभग करीब 1,500 लोगों को पृथक रखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि इन सभी स्थानों पर रहने वालों के भोजन की व्यवस्था भी पतंजलि करेगा। रामदेव ने अपने अनुयायियों से भी प्रधानमंत्री नागरिक सहायता एवं आपात स्थिति राहत कोष में अंशदान देने को कहा है।  

Web Title: Ramdev will give Rs 25 crore to Prime Minister's Civil Assistance and Emergency Relief Fund

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे