महिलाओं पर की गई टिप्पणी को लेकर स्वामी रामदेव ने मांगी माफी, कहा- मेरा उनका अपमान करने का कोई इरादा नहीं था

By मनाली रस्तोगी | Published: November 28, 2022 11:52 AM2022-11-28T11:52:23+5:302022-11-28T11:53:54+5:30

महाराष्ट्र महिला आयोग की प्रमुख रूपाली चाकणकर ने दो दिनों के भीतर स्पष्टीकरण मांगने वाले पैनल द्वारा भेजे गए नोटिस के जवाब में बाबा रामदेव द्वारा जारी माफी की एक प्रति ट्वीट की। बाबा रामदेव ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि महिलाएं कुछ भी न पहनें तो भी अच्छी लगती हैं।

Ramdev apologises for women look good without clothes remark | महिलाओं पर की गई टिप्पणी को लेकर स्वामी रामदेव ने मांगी माफी, कहा- मेरा उनका अपमान करने का कोई इरादा नहीं था

महिलाओं पर की गई टिप्पणी को लेकर स्वामी रामदेव ने मांगी माफी, कहा- मेरा उनका अपमान करने का कोई इरादा नहीं था

Highlightsमहिलाओं को लेकर दिए गए बयान पर अब बाबा रामदेव ने माफी मांगी है।महाराष्ट्र महिला आयोग की प्रमुख रूपाली चाकणकर ने दो दिनों के भीतर स्पष्टीकरण मांगने वाले पैनल द्वारा भेजे गए नोटिस के जवाब में बाबा रामदेव द्वारा जारी माफी की एक प्रति ट्वीट की।बाबा रामदेव ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि महिलाएं कुछ भी न पहनें तो भी अच्छी लगती हैं।

ठाणे: योग गुरु बाबा रामदेवमहाराष्ट्र के ठाणे में एक योग शिविर के दौरान महिलाओं पर अपनी टिप्पणी से विवादों में घिर गए हैं। उन्होंने कहा कि महिलाएं साड़ी में, सलवार सूट में और कुछ भी न पहनने पर भी अच्छी लगती हैं। इस टिप्पणी की व्यापक निंदा हुई और यहां तक ​​कि महाराष्ट्र महिला आयोग ने नोटिस भी जारी किया क्योंकि निकाय ने उनके बयान को गंभीरता से लिया।

महाराष्ट्र महिला आयोग की प्रमुख रूपाली चाकणकर ने दो दिनों के भीतर स्पष्टीकरण मांगने वाले पैनल द्वारा भेजे गए नोटिस के जवाब में बाबा रामदेव द्वारा जारी माफी की एक कॉपी ट्वीट की। उन्होंने मराठी में ट्वीट करते हुए लिखा, "बाबा रामदेव उर्फ ​​राम किसान यादव ने ठाणे में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में महिलाओं को लेकर बेहद निचले दर्जे का बयान दिया था।" 

उन्होंने आगे लिखा, "राज्य महिला आयोग ने इस बयान को गंभीरता से लेते हुए बाबा रामदेव उर्फ ​​राम किसान यादव को नोटिस जारी कर दो दिन के भीतर स्पष्टीकरण देने को कहा था। आयोग को इस बारे में उनका स्पष्टीकरण मिल चुका है और उन्होंने बयान के लिए माफी मांगी है।" अपने ट्वीट के साथ रूपाली चाकणकर ने बाबा रामदेव द्वारा जारी माफीनामे की एक कॉपी भी संलग्न की।

इसमें लिखा था, "मैंने हमेशा महिला सशक्तिकरण की दिशा में काम किया है ताकि महिलाओं को समाज में सम्मानजनक स्थान मिले। मैंने केंद्र सरकार की 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' पहल के तहत विभिन्न नीतियों को हमेशा प्रोत्साहित किया है। इसलिए यह स्पष्ट है कि मेरा महिलाओं का अपमान करने का कोई इरादा नहीं था और सोशल मीडिया पर प्रसारित की जा रही क्लिप संदर्भ से बाहर है।" 

अपने माफीनामे में बाबा रामदेव ने लिखा, "फिर भी अगर किसी को ठेस पहुंची हो तो मुझे गहरा खेद है। मेरे बयान से जिन लोगों को ठेस पहुंची है, मैं उनसे बिना शर्त माफी मांगता हूं।" बता दें कि ठाणे के एक कार्यक्रम में बाबा रामदेव ने कहा था, "आप साड़ी में अच्छी लगती हैं, अमृता जी की तरह सलवार सूट में भी अच्छी लगती हैं और तब भी अच्छी लगती हैं जब कुछ नहीं पहनती हैं।"

दिल्ली महिला आयोग (DCW) की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने भी टिप्पणी की निंदा की और माफी की मांग की थी। इसी क्रम में मालीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा था, "महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री की पत्नी के सामने महिलाओं पर स्वामी रामदेव की टिप्पणी अशोभनीय और निंदनीय है। इस बयान से सभी महिलाएं आहत हुई हैं, बाबा रामदेव जी को इस बयान के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए!"

Web Title: Ramdev apologises for women look good without clothes remark

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे