रामदास आठवले ने सदन में कह दी ऐसी बात, ठहाके मारकर हंसने लगे मोदी, राहुल और सोनिया!

By आदित्य द्विवेदी | Published: June 19, 2019 04:14 PM2019-06-19T16:14:18+5:302019-06-19T16:14:18+5:30

ओम बिरला के लोकसभा स्पीकर बनने पर रामदास आठवले ने तुकबंदी के जरिए बधाई दी। उन्होंने राहुल गांधी पर भी तंज कसा।

Ramdas Athawale in Lok Sabha congratulates OM Birla, comment on Rahul Gandhi watch video | रामदास आठवले ने सदन में कह दी ऐसी बात, ठहाके मारकर हंसने लगे मोदी, राहुल और सोनिया!

रामदास आठवले ने सदन में कह दी ऐसी बात, ठहाके मारकर हंसने लगे मोदी, राहुल और सोनिया!

Highlightsकोटा के बीजेपी सांसद ओपी बिरला ने लोकसभा स्पीकर का पदभार संभाल लियाआठवले ने कहा, 'राहुल जी, आपको वहां बैठने का मौका मिला इसीलिए आपको बधाई देता हूं।

कोटा के बीजेपी सांसद ओपी बिरला ने लोकसभा स्पीकर का पदभार संभाल लिया। बधाइयों के दौर के बीच आरपीआई नेता और मोदी सरकार में मंत्री रामदास आठवले की तुकबंदी पर सदन में जमकर ठहाके लगे। आठवले ने राहुल गांधी पर व्यंग्यात्मक टिप्पणी की जिसे सुनकर खुद राहुल गांधी भी हंस पड़े।

आठवले ने कहा, 'राहुल जी, आपको वहां बैठने का मौका मिला इसीलिए आपको बधाई देता हूं। जब आपकी सत्ता थी तब मैं आपके साथ था। चुनाव के पहले मुझे कांग्रेस वाले बोल रहे थे कि इधर आओ। मैंने हवा का रुख देखा कि वो मोदी जी की तरफ जा रही है।'

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को बधाई देते हुए रामदास आठवले ने कहा, 'एक देश का नाम है रोम, लेकिन लोकसभा के अध्यक्ष बन गए हैं बिड़ला ओम। लोकसभा का आपको अच्छी तरह से चलाना है काम, वेल में आने वालों का ब्लैकलिस्ट में डालना है नाम। नरेंद्र मोदीजी और आपका दिल है विशाल, राहुलजी आप रहो खुशहाल। हम सब मिलकर हाथ में लेते हैं एकता की मशाल, और भारत को बनाते हैं और भी विशाल। आपका राज्य है राजस्थान, लेकिन लोकसभा की आप बन गए हैं शान, भारत की हमें बढ़ानी है शान, लोकसभा चलाने के लिए आप हैं पर्फेक्ट इंसान'।

गौरतलब है कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बुधवार को पदभार संभालने के बाद कहा कि वह निष्पक्षता के साथ सदन चलाएंगे और कम संख्या वाले दलों को भी पर्याप्त समय दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार से ज्यादा जवाबदेही और पारदर्शिता की अपेक्षा है।

पदभार ग्रहण करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मंत्रिपरिषद के सदस्यों और सभी राजनीतिक दलों का आभार व्यक्त करते हुए बिरला ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष की कुर्सी निष्पक्ष होनी चाहिए और निष्पक्ष दिखनी भी चाहिए। उन्होंने कहा कि लोकसभा के निर्वाचित सदस्यों के लिए चुनौती यह होती है कि उनसे जनता की अपेक्षाएं बहुत होती हैं और सदस्य ज्यादा से ज्यादा अपनी बात रखने की कोशिश करते हैं। 

Web Title: Ramdas Athawale in Lok Sabha congratulates OM Birla, comment on Rahul Gandhi watch video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे