मोदी के मंत्री के बड़े बोले- मुझे तो मुफ्त में मिलता है पेट्रोल-डीजल तो रेट से फर्क नहीं पड़ता

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: September 15, 2018 10:05 PM2018-09-15T22:05:18+5:302018-09-15T22:39:15+5:30

मोदी सरकार के समाज कल्याण एवं अधिकारिता मंत्री रामदास अठावले को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। हाल ही में रामदास अठावले ने कहा है कि उनको को पेट्रोल और डीजल मुफ्त में मिलता है तो वह इस कारण से वह इस बारे में ज्यादा नहीं सोचते हैं।

ramdas athawale bjp petrol diesel price hike ayodhya ram mandir | मोदी के मंत्री के बड़े बोले- मुझे तो मुफ्त में मिलता है पेट्रोल-डीजल तो रेट से फर्क नहीं पड़ता

फाइल फोटो

पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार बढ़ जा रही हैं ,जिससे देशवासी परेशान हैं। ऐसे में मोदी सरकार के समाज कल्याण एवं अधिकारिता मंत्री रामदास अठावले को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। हाल ही में रामदास अठावले ने कहा है कि उनको को पेट्रोल और डीजल मुफ्त में मिलता है तो वह  इस कारण से वह इस बारे में ज्यादा नहीं सोचते हैं।

रामदास अठावले ने शनिवार को जयपुर में कहा है कि उन्होंने कहा है कि डीजल और पेट्रोल की कीमत क्या है , इससे क्या फर्क पड़ता है। मेरी गाड़ी में तो सरकार के द्वारा डीजल और पेट्रोल पड़वाया जाता है।

 सरकारी पैसे पर पेट्रोल और डीजल जब आता है तो इस बारे में क्या सोचना।इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि मोदी सरकार के पांच साल पूरा होने पर 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 300 से ज्यादा सीटे मिलेंगी।

जानें क्या है पेट्रोल-डीजल के दाम

पेट्रोल और डीजल की कीमतें महंगाई के रोज नए कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं। शनिवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एकबार फिर बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। दिल्ली में शुक्रवार को पेट्रोल की कीमतें 81 रुपये और डीजल की कीमतें 73 रुपये के आंकड़े को पार कर गई थी। इंडियन ऑयल के मुताबिक शनिवार को पेट्रोल की कीमतों में 28 पैसे और डीजल में 22 पैसे की बढोत्तरी की गई है। राजधानी दिल्ली में शनिवार को पेट्रोल 81.28 रुपये प्रति लीटर और डीजल 73.30 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। बता दें कि तेल विपणन कंपनियां 16 जून 2017 के बाद नियमित रूप से पेट्रोल-डीजल के दामों की समीक्षा करती हैं और रोजाना सुबह 6 बजे के बाद नई कीमतें लागू होती हैं।

Web Title: ramdas athawale bjp petrol diesel price hike ayodhya ram mandir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे