रामबाग मुठभेड़ : श्रीनगर का मुख्य क्षेत्र अब भी बंद, मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित

By भाषा | Published: November 26, 2021 04:37 PM2021-11-26T16:37:09+5:302021-11-26T16:37:09+5:30

Rambagh encounter: Main area of Srinagar still closed, mobile internet services suspended | रामबाग मुठभेड़ : श्रीनगर का मुख्य क्षेत्र अब भी बंद, मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित

रामबाग मुठभेड़ : श्रीनगर का मुख्य क्षेत्र अब भी बंद, मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित

श्रीनगर, 26 नवंबर श्रीनगर में तीन आतंकवादियों के मारे जाने के बाद शहर के व्यापारिक क्षेत्र में अधिकतर दुकानें और कारोबारी प्रतिष्ठान शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन बंद रहे जबकि शहर के कई हिस्सों में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं पर रोक जारी रही।

अधिकारियों ने बताया कि यह बंद मुख्य तौर पर नौहट्टा, गोजवारा, खन्यार, साफाकदल, नवाकदल, रजौरी कदल और एमआर गंज जैसे इलाकों में देखा गया। हालांकि, यातायात सामान्य दिनों की तरह सुचारू रहा।

पुलिस ने बुधवार को द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) के एक स्वयंभू कमांडर एवं नवाकदल के जमालता इलाके के निवासी मेहरान शल्ला और पुलवामा के मंजूर अहमद मीर और अराफात शेख को शहर के रामबाग इलाके में कुछ देर चली मुठभेड़ में मार गिराया था।

पुलिस ने कहा कि मीर और शेख भी लश्कर-ए-तैयबा की एक शाखा टीआरएफ से जुड़े थे।

उन्होंने बताया कि पिछले महीने शहर के ईदगाह इलाके में एक स्कूल के अंदर अल्पसंख्यक समुदायों के दो शिक्षकों सहित कई आम नागरिकों की हत्या के मामले में सुरक्षा बल शल्ला की तलाश कर रहे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rambagh encounter: Main area of Srinagar still closed, mobile internet services suspended

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे