Ram Mandir: राम प्राण प्रतिष्ठा पर रार, न्योता को लेकर भाजपा ने किया हमला, कांग्रेस हिंदू विरोधी

By संदीप दाहिमा | Updated: January 13, 2024 18:52 IST2024-01-12T12:24:20+5:302024-01-13T18:52:00+5:30

Ram Mandir Invite Rejection: राम प्राण प्रतिष्ठा पर रार, न्योता को लेकर भाजपा ने किया हमला, कांग्रेस हिंदू विरोधी

Ram Pran Pratishtha BJP targets opposition for rejecting invitation, Congress anti-Hindu | Ram Mandir: राम प्राण प्रतिष्ठा पर रार, न्योता को लेकर भाजपा ने किया हमला, कांग्रेस हिंदू विरोधी

Ram Mandir: राम प्राण प्रतिष्ठा पर रार, न्योता को लेकर भाजपा ने किया हमला, कांग्रेस हिंदू विरोधी

Highlightsराम मंदिर के 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह का निमंत्रण अस्वीकार करने पर पार्टी सांसद का बयानRam Mandir Invitation: राम मंदिर निमंत्रण, पक्ष और विपक्ष विवादित बयानBollywood on Ram Mandir: राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह 'मैं जरूर जाऊंगा'

Ram Mandir Invite Rejection: राम प्राण प्रतिष्ठा और न्योता को लेकर पक्ष और विपक्ष आमने-सामने, देखें लाइव अपडेट

12 Jan, 24 : 07:09 PM

योगी आदित्यनाथ ने कहा, "...अपने गांवों में भंडारे आयोजित करें और गरीबों को खाना खिलाएं...अपने घरों, मंदिरों और घाटों पर 'दीये' जलाएं... मैं 22 जनवरी के कार्यक्रम के लिए सभी को बधाई देता हूं...''

12 Jan, 24 : 07:08 PM

केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा, "राम मंदिर को लेकर कांग्रेस ने जिस प्रकार से राजनीति की है

12 Jan, 24 : 07:08 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अटल सेतु का दौरा किया।

12 Jan, 24 : 07:07 PM

इन बालभक्तों को देखकर उस भाग्यशाली गिलहरी का स्मरण हो आता है, जिसके सेतुबंधन में योगदान को प्रभु ने अत्यंत सराहा था।

12 Jan, 24 : 07:07 PM

सिर्फ बड़े ही नहीं बच्चे भी अयोध्या नरेश प्रभू श्रीराम जी की प्राण प्रतिष्ठा में सम्मिलित होने के लिए बहुत उत्साहित हैं। दशरथ पुत्र श्री राम लला की जय।

12 Jan, 24 : 06:08 PM

रामलला के अभिषेक के लिए जूना अखाड़े के संन्यासी पवित्र जल लेकर अयोध्या रवाना

उत्तराखंड के पवित्र तीर्थों और गंगा समेत सभी नदियों का जल लेकर भगवान रामलला का अभिषेक करने के लिए जूना अखाड़े के नागा संन्यासियों का एक जत्था शुक्रवार को यहां से अयोध्या के लिए रवाना हुआ। जय श्री राम, हर हर महादेव के जय घोष के साथ अखाड़े के अंतर्राष्ट्रीय सचिव श्रीमहंत महेश पुरी और मुख्य पुजारी श्रीमहंत सुरेशानंद सरस्वती के नेतृत्व में नागा संन्यासियों का जत्था हर की पैड़ी पहुंचा और मां गंगा की पूजा अर्चना कर गंगाजल से कलश भरा। इसके साथ ही उत्तराखंड के समस्त तीर्थों से लाये जल से भरे कलशों का भी पूजन किया गया जिसके बाद उन्हें लेकर नागा संन्यासी दक्षेश्वर महादेव मंदिर कनखल पहुंचे तथा भगवान शिव का अभिषेक कर अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के निर्विघ्न संपन्न होने की प्रार्थना की। इसके बाद जत्था जल के कलश लेकर अयोध्या के लिए रवाना हो गया । श्रीमहंत महेश पुरी ने बताया कि जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक तथा अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमंहत हरी गिरि के निर्देश पर राम लला के अभिषेक के लिए उत्तराखंड की पवित्र नदियों गंगा, यमुना,अलकनंदा, मंदाकिनी, सरयू, गोमती ,शारदा, भागीरथी, राम गंगा, काली गंगा, धौली गंगा तथा त्रिजुगी नारायण आदि तीर्थों से पवित्र जल कलशों में भरा गया जिसे लेकर नागा संन्यासियों का जत्था अयोध्या रवाना हुआ है । उन्होंने बताया कि रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए पूरे देश में स्थित जूना अखाड़े के मठ मंदिरों को फूलों व दीपों से सजाया जा रहा है तथा विशेष पूजा अर्चना की जा रही है। उन्होंने बताया कि इन स्थानों पर लंगर भी आयोजित किए जा रहे हैं । श्रीमहंत हरी गिरी ने बताया कि अयोध्या में पांच अगस्त 2020 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भव्य राम मंदिर के लिए किए गए भूमि पूजन के साथ-साथ जूना अखाड़े ने भी अयोध्या स्थित दत्तात्रेय अखाड़े में राम मंदिर के लिए भूमि पूजन कर निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया था। उन्होंने आगामी 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही दत्तात्रेय अखाड़े में भी श्री राम विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।

12 Jan, 24 : 06:08 PM

राम मंदिर प्रतिष्ठा समारोह: स्पाइसजेट दिल्ली से अयोध्या के लिए संचालित करेगी विशेष उड़ान

एयरलाइन स्पाइसजेट अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने वाले लोगों के लिए 21 जनवरी को राष्ट्रीय राजधानी से अयोध्या के बीच एक विशेष उड़ान संचालित करेगी। अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को की जाएगी। अयोध्या में महर्षि वाल्मिकी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन 30 दिसंबर को प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था। प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, एयरलाइन 21 जनवरी 2024 को दिल्ली से अयोध्या के लिए एक विशेष उड़ान संचालन संचालित करेगी। 22 जनवरी को श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में हिस्सा लेने वाले यात्रियों को सेवा देगी। एयरलाइन अयोध्या से दिल्ली के लिए वापसी की उड़ान भी संचालित करेगी ताकि श्रद्धालुओं के लिए निर्बाध यात्रा का अनुभव मिले। विशेष उड़ान 21 जनवरी को राष्ट्रीय राजधानी से दोपहर डेढ़ बजे रवाना होगी और दोपहर तीन बजे तक अयोध्या पहुंचेगी। अगले दिन विमान शाम पांच बजे वहां से वापस उड़ान भरेगा और शाम करीब साढ़े छह बजे दिल्ली पहुंचेगा।’’ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार कहा था कि 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अयोध्या हवाई अड्डे पर करीब 100 चार्टर्ड उड़ान के पहुंचने की उम्मीद है।

12 Jan, 24 : 06:08 PM

महाकाव्य रामायण से संबंधित ‘थीम’ वाले मोबाइल कवर की भारी मांग

मोबाइल के कवर विक्रेताओं का कहना है कि 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह से पहले महाकाव्य रामायण से संबंधित थीम वाले कवर की भारी मांग है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीर्थनगरी अयोध्या में मौके पर मौजूद रहेंगे। किशोर नामक एक विक्रेता ने कहा, "इस बार राम मंदिर को लेकर बच्चों में बहुत उत्साह है। सुबह से शाम तक काफी संख्या में बच्चे आते हैं। अगर हम अन्य थीम पर आधारित एक या दो (मोबाइल) लेमिनेशन करते हैं, तो 20 लेमिनेशन भगवान राम से संबंधित होते हैं।" उन्होंने कहा, ‘‘चाहे धनुर्धारी राम हों, या बिना धनुष धारण किये राम। मैंने भगवान राम या राम मंदिर से संबंधित थीम पर इतना लेमिनेशन होते कभी नहीं देखा। इस थीम पर लगभग 20-30 लोग लेमिनेशन के लिए आते हैं।'' इन मोबाइल कवर के लिए अधिक ग्राहकों को आकर्षित करने के वास्ते विक्रेताओं ने छूट की पेशकश भी शुरू कर दी है। कुछ तो इन्हें मुफ्त बांटने के बारे में भी सोच रहे हैं। दिनेश कुमार नामक एक अन्य विक्रेता ने कहा, ‘‘अगर कोई भगवान राम का भक्त है, तो वह तुरंत इससे संबंधित फोन कवर मांगता है और यह भी बताता है कि बाजार में एक नई चीज आई है। हम ऐसे कवर पर छूट भी देते हैं। जैसे ही रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को लेकर चर्चा शुरू हुई, हमने 'राम (मोबाइल कवर) केस' भी लाना शुरू कर दिया।’’ एक अन्य दुकान मालिक राज कुमार खुराना ने कहा, ‘‘जो भी ग्राहक आ रहे हैं और जो भी (मोबाइल के) नये मॉडल इस्तेमाल में हैं, उनके लिए हम खुद राम मंदिर की थीम पर आधारित कवर बनाएंगे और मुफ्त में बांटेंगे।" उन्होंने कहा, ‘‘बहुत से लोग स्वयं इसकी मांग करते हैं, लेकिन हम उनमें से प्रत्येक को राम मंदिर की थीम वाला कवर देने के बारे में सोच रहे हैं।’’ 'प्राण-प्रतिष्ठा' समारोह के आयोजन में बहुत कम समय रह गया है और ऐसे मोबाइल कवर के प्रति लोगों में उत्साह स्पष्ट देखा जा सकता है।

12 Jan, 24 : 06:08 PM

भगवान राम, अयोध्या के मंदिर की छवि वाले भगवा झंडों की मांग कई गुना बढ़ी

अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले, भगवान राम, भगवान हनुमान और निर्माणाधीन भव्य मंदिर की छवियों वाले भगवा झंडों की मांग कई गुना बढ़ गई है। चूंकि 22 जनवरी को 'प्राण प्रतिष्ठा' के दिन अयोध्या वस्तुतः किले में तब्दील हो जाएगी, इसलिए आसपास के जिलों से श्रद्धालु राम लला के 'दर्शन' के लिए जल्दी पहुंच रहे हैं और इन ध्वजों के अलावा भगवान राम के नाम और चित्र वाले अन्य सामान भी खरीद रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 जनवरी को राम मंदिर होने जा रहे भगवान राम के बाल स्वरूप के विग्रह के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे। भव्य आयोजन में दो सप्ताह से भी कम समय बचा है, और अयोध्या में धार्मिक उत्साह का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ‘‘अयोध्या राममयी हो रही है।’’ स्थानीय दुकानदारों के अनुसार, भगवान राम और निर्माणाधीन राम मंदिर की छवि वाले भगवा झंडों के साथ ही अक्सर कारों की पिछली विंडशील्ड पर देखे जाने वाले 'जय श्रीराम' के नारे और भगवान हनुमान की छवि की काफी मांग है। स्थानीय निवासियों ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि राम मंदिर मुद्दे पर 2019 के उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद से भगवा झंडों की मांग बढ़ रही है। रामपथ पर एक रेस्तरां चलाने वाले प्रदीप गुप्ता ने कहा, ‘‘पिछले कुछ सप्ताहों में और विशेष रूप से नये राम मंदिर में होने वाले 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह के कारण, इसकी मांग बहुत है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘भगवान राम और निर्माणाधीन राम मंदिर की छवि वाले भगवा झंडे, विशेष रूप से श्रद्धालुओं के बीच बहुत लोकप्रिय हैं।’’ उन्होंने यहां ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि पहले लोग अपने घरों की छतों पर ऐसे झंडे नहीं लगाते थे, लेकिन अब ये झंडे हर जगह देखे जा सकते हैं, खासकर घरों पर। शीर्ष अदालत ने एक सदी से भी अधिक पुराने विवादास्पद मुद्दे का निपटारा करते हुए एक ऐतिहासिक फैसले में अयोध्या में विवादित स्थल पर एक ट्रस्ट द्वारा राम मंदिर के निर्माण का समर्थन किया था और फैसला सुनाया था कि शहर में मस्जिद के लिए पांच एकड़ का वैकल्पिक भूखंड खोजा जाना चाहिए। फैजाबाद शहर के सहादतगंज और लता मंगेशकर चौक के बीच 13 किलोमीटर लंबे पुनर्विकसित रामपथ पर चलते हुए, सड़क के दोनों ओर विभिन्न दुकानों के बगल में और नव निर्मित पैदल यात्री मार्गों पर झंडों के भंडार देखे जा सकते हैं। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि झंडे विभिन्न आकारों में हैं और इनकी कीमत 50 रुपये से लेकर 1,000 रुपये तक है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सप्ताह में शुरू हुए कई अनुष्ठानों और 'शोभा यात्राओं' के कारण भी इनकी मांग बढ़ी है। बृहस्पतिवार को, पीले कपड़े पहने सैकड़ों महिलाओं ने शहर के मध्य में एक 'शोभा यात्रा' में भाग लिया। इनमें से कई महिलाओं ने भगवा झंडे लिए हुए थे। भगवा झंडे समेत धार्मिक वस्तुएं बेचने वाले दुकानदार मुकेश कुमार ने कहा, ''यहां ‘प्राण प्रतिष्ठा' से पहले हमारा कारोबार बढ़ गया है।'' उन्होंने कहा, ‘‘बिक्री बढ़ गई है क्योंकि अयोध्या में कई स्थानों पर यज्ञ किए जा रहे हैं और अन्य स्थानों से भी मांग आ रही है। इन झंडों का उपयोग कथा और भागवत के दौरान भी किया जाता है। हम थोक दरों पर बिक्री करते हैं और प्रति दिन लगभग 10,000-12,000 रुपये कमा रहे हैं।’’ मोदी ने 30 दिसंबर को अयोध्या का दौरा किया था और उनके आगमन के दिन, मुख्य शहर और अयोध्या बाईपास के किनारे, बड़ी संख्या में घरों की छतों और बालकनियों पर भगवा झंडे लगे हुए थे। उनके रोडशो के दौरान, सड़कों के किनारे खड़े कई निवासी भी झंडे लिए हुए देखे गए जो जयकार कर रहे थे। जैसे-जैसे प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तिथि नजदीक आ रही है, बड़ी संख्या में लोग राम लला के दर्शन के लिए आसपास के शहरों और जिलों से अयोध्या आ रहे हैं, क्योंकि लोगों को सलाह दी गई है कि वे इस अवसर को अपने घरों, मंदिर और आसपास के धार्मिक स्थानों पर मनाएं और पवित्र शहर में दर्शन 23 जनवरी से करें। जौनपुर के राज कुमार दुबे ने कहा कि वह एक स्थानीय ग्रामीण निकाय के सदस्य हैं और आगामी समारोह को लेकर बहुत खुश हैं। उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ''मैं इन झंडों को घर ले जाने के लिए खरीद रहा हूं। हम इन्हें गांवों में वितरित करेंगे और मैं ऐसा इसलिए करूंगा क्योंकि यह मेरे लिए खुशी की बात है।'' गोंडा से आयीं सुभया शुक्ला ने कहा कि उन्होंने घर लौटने पर अपने घर की छत पर फहराने के लिए एक बड़े आकार का झंडा खरीदा है। दुकानदारों के अनुसार, राम मंदिर की लकड़ी की प्रतिकृति, धातु की अंगूठियां, लॉकेट और भगवान राम के नाम और छवियों वाली वस्तु की भी अयोध्या में भारी मांग है।

12 Jan, 24 : 06:08 PM

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व भगवान राम के लिए 2.5 किलोग्राम का धनुष किया जाएगा भेंट

अयोध्या में 22 जनवरी को राम लला (भगवान राम) की प्राण प्रतिष्ठा से पहले श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को अयोध्या स्थित अमाव राम मंदिर द्वारा 2.5 किलोग्राम का धनुष दिया जाएगा । अयोध्या के अमाव राम मंदिर के ट्रस्टी शायन कुणाल ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, "22 जनवरी को अयोध्या में राम लला (भगवान राम) की 'प्राण प्रतिष्ठा' (प्रतिष्ठा) से पहले, हम उनके लिए चेन्नई से धनुष और तीर ला रहे हैं। श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को 19 जनवरी को यह दान कर दिया जाएगा।" शायन कुणाल ने कहा,"धनुष को वाल्मिकी रामायण में इसके वर्णन के अनुसार बनाया गया है। इसमें विभिन्न तीरों के बारे में भी वर्णन किया गया है। चेन्नई के कुशल कारीगरों ने धनुष बनाया है । इस धनुष को बनाने में सोने के 23 कैरेट का उपयोग किया गया है। 2.5 किलोग्राम वजन वाले धनुष को बनाने में लगभग 600-700 ग्राम सोने का उपयोग किया गया है ।’’ उन्होंने कहा कि धनुष बनाने में लगभग दो महीने का समय लगा है।

12 Jan, 24 : 06:07 PM

कर्नाटक में 22 जनवरी को कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता राम मंदिरों में विशेष पूजा करेंगे : सिद्धरमैया

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने शुक्रवार को कहा कि 22 जनवरी के बाद उन्हें जब भी समय मिलेगा, वह भगवान राम की पूजा करने अयोध्या जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उस दिन कांग्रेस के नेता एवं कार्यकर्ता राज्यभर में राम मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना करेंगे। उन्होंने इस जिला मुख्यालय शहर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे (22 जनवरी को) राम मंदिर उद्घाटन के लिए निमंत्रण नहीं मिला है। हम श्री राम के दर्शन के लिए भाजपा के पीछे-पीछे नहीं दौड़ रहे हैं। हम भी राम की पूजा करते हैं लेकिन वे (भाजपा) राममंदिर मुद्दे का राजनीतिकरण कर रहे हैं। हम श्री रामचंद्र का नहीं, बल्कि इस राजनीति का विरोध करते हैं।’’ कर्नाटक की कांग्रेस सरकार की पांचवीं गारंटी ‘युवा निधि’ की शुरुआत करने यहां पहुंचे मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता 22 जनवरी को राज्यभर में राम मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना करेंगे। सिद्धरमैया ने कहा, ‘‘मैं देखूंगा। 22 जनवरी के बाद जब भी मुझे कुछ समय मिलेगा, मैं श्री राम की आराधना करने के लिए अयोध्या जाऊंगा। हम राम के विरुद्ध नहीं हैं। हम केवल भाजपा की राजनीति के खिलाफ हैं।’’

12 Jan, 24 : 06:07 PM

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण न तो व्यक्तिगत, न ही कोरियर से मिला : अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें अयोध्या में होने जा रहे भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण न तो व्यक्तिगत रूप से और न ही कोरियर से मिला हैं । उन्होंने यह भी कहा कि अगर उन्हें निमंत्रण कोरियर से भेजा गया है तो उसकी रसीद उन्हें दिखा दी जाये, ताकि यह पता चल सके कि निमंत्रण सही पते पर ही भेजा गया है या नहीं। राजधानी में समाजवादी पार्टी कार्यालय में शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में अखिलेश ने अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आमंत्रित किये जाने के सवाल पर कहा, ''यह (भाजपा) अपमानित करने का काम करते हैं। मुझे कोई निमंत्रण नहीं मिला हैं । जब हम कोई कार्यक्रम करते हैं तो अपने परिचित को ही निमंत्रण देते हैं। हम किसी राह चलते को निमंत्रण नहीं देते। हमें कोई निमंत्रण नहीं दिया गया है।'' इस पर एक पत्रकार ने कहा कि सपा प्रमुख को निमंत्रण कोरियर से भेजा गया है। इस पर अखिलेश ने कहा, ''अब यह बात सामने आ रही हैं कि मुझे कोरियर से निमंत्रण भेजा गया हैं । मैं कहता हूं कि आप मुझे कोरियर की रसीद दिलवा दो ताकि हम पता कर लें कि निमंत्रण हमारे ही पते पर आ रहा है या किसी दूसरे पते पर जा रहा है।’’ इससे पहले विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल से पूछा गया कि क्या सपा प्रमुख अखिलेश यादव को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए निमंत्रण भेजा गया हैं ? इस पर उन्होंने जवाब दिया, '' निमंत्रण उन तक पहुंचा हैं, या नहीं, यह मैं नही कह सकता लेकिन निमंत्रण सूची में उनका नाम है ।'' अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में भगवान राम के बाल स्वरूप के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।

12 Jan, 24 : 06:07 PM

राम मंदिर समारोह के लिए महाकालेश्वर मंदिर भेजेगा पांच लाख लड्डू: मुख्यमंत्री यादव

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शुक्रवार को कहा कि राज्य 22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर से पांच लाख लड्डू अयोध्या भेजेगा। मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रियों ने स्वामी विवेकानंद की जयंती पर मनाए गए राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर एक स्कूल में एक कार्यक्रम के दौरान 'सूर्य नमस्कार' और योग किया। पत्रकारों से यादव ने कहा, "हम 22 जनवरी को राम मंदिर के अभिषेक समारोह के लिए प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर, उज्जैन से पांच लाख लड्डू अयोध्या भेजने जा रहे हैं।" यादव ने कहा कि मुगल बादशाह बाबर ने अयोध्या में मंदिर तोड़ा था। उन्होंने सवालिया अंदाज में कहा कि अब जब इसका पुनर्निर्माण हो गया है तो इस अवसर का जश्न मनाने में मध्य प्रदेश कैसे पीछे रह सकता है। उन्होंने कहा कि केंद्र द्वारा प्रदान की जाने वाली विशिष्ट तिथियों पर विभिन्न राज्यों से लोगों को राम मंदिर में दर्शन के लिए अयोध्या भेजा जाएगा। राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद का जीवन प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा, ''हमारा सौभाग्य है कि भारत में दुनिया की सबसे ज्यादा युवा आबादी है।'' उन्होंने कहा कि सौ साल पहले स्वामी विवेकानन्द ने घोषणा की थी कि 21वीं सदी भारत की होगी। यादव ने कहा कि भारत कई बड़ी उपलब्धियां हासिल कर रहा है। उन्होंने कहा कि चंद्रयान से लेकर गगनयान तक और यहां तक कि सूर्य का अध्ययन करने के लिए भारत का पहला अंतरिक्ष-आधारित मिशन, आदित्य एल-1 अंतरिक्ष यान भी देश की सफलता की कहानी कहता है।

12 Jan, 24 : 04:53 PM

प्रभु श्री राम को समर्पित! अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा से पहले सोने से बनी राम मंदिर की भव्य तस्वीर!

12 Jan, 24 : 04:53 PM

प्रसिद्ध शो 'रामायण' में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के चरित्र का जीवंत अभिनय कर भारतीय जनमानस के हृदय में एक अमिट छाप अंकित करने वाले अभिनेता @arungovil12 जी को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं।

12 Jan, 24 : 04:50 PM

Supriya Shrinate says

12 Jan, 24 : 04:49 PM

भगवान श्री रामलला सरकार के अनुजों सहित दिव्य दर्शन - अयोध्या धाम

12 Jan, 24 : 04:35 PM

बंद दुकानों पर की गई कलाकारी और मकानों पर फसाड कोड नव्य और भव्य अयोध्या को दर्शा रहे हैं।

12 Jan, 24 : 03:05 PM

Ram Mandir Live

12 Jan, 24 : 03:04 PM

श्री रामलला सरकार की भोग आरती के समय उन्हें अर्पित किए गए 56 भोग।

12 Jan, 24 : 03:03 PM

गौतम गंभीर ने कहा, "मैं उनकी सोच के बारे में कुछ नहीं कहना चाहूंगा। भगवान राम पूरे देश के भगवान हैं हम सभी को इसमें भाग लेना चाहिए।

12 Jan, 24 : 03:02 PM

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'राष्ट्रीय युवा दिवस' में भाग लिया।

12 Jan, 24 : 03:01 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नासिक के कालाराम मंदिर में 'स्वच्छता अभियान' में हिस्सा लिया।

12 Jan, 24 : 03:01 PM

आध्यात्मिक गुरु, श्री एम ने कहा "जिस तरह से पीएम ने खुद को आम आदमी बताया यह बहुत बड़ी बात है

12 Jan, 24 : 12:52 PM

भगवान राम को भोग लगाने के लिए लड्डू...

12 Jan, 24 : 12:50 PM

अयोध्या राम मंदिर प्राणप्रतिष्ठा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशेष संदेश दिया...

12 Jan, 24 : 12:49 PM

राम मंदिर प्राणप्रतिष्ठा समारोह, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का बयान

12 Jan, 24 : 12:48 PM

Ram Mandir Live: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का बयान

12 Jan, 24 : 12:46 PM

नासिक: प्रधानमंत्री नरेंद्र ने कालाराम मंदिर का दौरा किया और पूजा-अर्चना की।

12 Jan, 24 : 12:45 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र ने कालाराम मंदिर में वाद्य यंत्र बजाया।

12 Jan, 24 : 12:45 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र ने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।

12 Jan, 24 : 12:44 PM

वैशाली: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा, "जो हम पॉलिसी बनाते हैं, पैसा खर्च करते हैं क्या उसका सही से उपयोग किया जा रहा है या नहीं, लोगों को उसका फायदा हो रहा है या नहीं ये बहुत महत्वपूर्ण है। जमीनी सच्चाई तब तक नहीं पता चलेगी जब तक आप खुद जाकर

12 Jan, 24 : 12:44 PM

Pran Pratishtha से पहले Iqbal Ansari ने Congress को दी नसीहत, बोले- "विरोध करने का..."

12 Jan, 24 : 12:43 PM

स्वामी विवेकानंद की जयंती पर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, "आज विवेकानंद की जयंती

12 Jan, 24 : 12:43 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव में शामिल हुए।

12 Jan, 24 : 12:42 PM

प्रधानमंत्री मोदी ने गोदावरी नदी किनारे स्थित रामकुंड में पूजा अर्चना की, नासिक में कर रहे हैं रोड शो, देखें वीडियो

प्रधानमंत्री मोदी ने गोदावरी नदी किनारे स्थित रामकुंड में पूजा अर्चना की, नासिक में कर रहे हैं रोड शो, देखें वीडियो

https://www.lokmatnews.in/india/pm-modi-in-maharashtra-nashik-mumbai-visit-live-updates-pm-narendra-modi-holds-a-roadshow-in-prayers-b507/

12 Jan, 24 : 12:41 PM

PM Modi in Maharashtra: श्री कालाराम मंदिर में पूजा अर्चना, जानें भगवान राम से क्या है संबंध, देखें वीडियो

PM Modi in Maharashtra: श्री कालाराम मंदिर में पूजा अर्चना, जानें भगवान राम से क्या है संबंध, देखें वीडियो

https://www.lokmatnews.in/india/pm-modi-in-maharashtra-pm-narendra-modi-offers-prayers-lord-ram-had-stayed-in-kalaram-temple-in-b507/

12 Jan, 24 : 12:30 PM

Bollywood on Ram Mandir: राम मंदिर के 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह पर अभिनेता संजय दत्त ने कहा, "समारोह का होना अच्छी बात है...मैं जरूर जाऊंगा।"

12 Jan, 24 : 12:29 PM

कांग्रेस द्वारा राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' के निमंत्रण को अस्वीकार करने पर कांग्रेस नेता प्रियांक खरगे ने कहा, "बीजेपी को कोई काम नहीं है..

12 Jan, 24 : 12:29 PM

मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और अधीर रंजन चौधरी द्वारा अयोध्या में राम मंदिर के 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह का निमंत्रण अस्वीकार करने पर पार्टी सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा,

12 Jan, 24 : 12:27 PM

Prime Minister Narendra Modi offers prayers at Shree Kalaram Mandir in Nashik, Maharashtra.

English summary :
Ram Pran Pratishtha BJP targets opposition for rejecting invitation, Congress anti-Hindu


Web Title: Ram Pran Pratishtha BJP targets opposition for rejecting invitation, Congress anti-Hindu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे