राम मंदिर मुद्दे पर कल्याण सिंह ने खेला बड़ा शॉट, कहा- मुझे विश्वास है आखिर में केंद्र सरकार के पाले में गिरेगी गेंद

By रामदीप मिश्रा | Published: September 13, 2019 05:18 PM2019-09-13T17:18:34+5:302019-09-13T18:12:18+5:30

कल्याण सिंह ने राम मंदिर मुद्दे को लेकर कहा है कि सुप्रीम कोर्ट तथ्यों के आधार पर अपना निर्णय देगा। मैं उस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा।

Ram Mandir: I believe that the ball will land in Central Government's court in the end says Kalyan Singh | राम मंदिर मुद्दे पर कल्याण सिंह ने खेला बड़ा शॉट, कहा- मुझे विश्वास है आखिर में केंद्र सरकार के पाले में गिरेगी गेंद

File Photo

Highlightsराजस्थान के पूर्व राज्यपाल और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके कल्याण सिंह एक बार फिर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद राजनीति में सक्रीय हो गए हैं।उन्होंने राम मंदिर मुद्दे को लेकर एक बयान दिया है, जिसमें उन्होंने इस मुद्दे का आखिर हम केंद्र सरकार पाले में बताया है।

राजस्थान के पूर्व राज्यपाल और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके कल्याण सिंह एक बार फिर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद राजनीति में सक्रीय हो गए हैं। उन्होंने राम मंदिर मुद्दे को लेकर एक बयान दिया है, जिसमें उन्होंने इस मुद्दे का आखिर हम केंद्र सरकार पाले में बताया है।

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, कल्याण सिंह ने राम मंदिर मुद्दे को लेकर कहा है कि सुप्रीम कोर्ट तथ्यों के आधार पर अपना निर्णय देगा। मैं उस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा। मुझे विश्वास है कि गेंद अंत में केंद्र सरकार के पाले जाएगी।

बता दें कि अभी हाल ही कल्याण सिंह फिर से बीजेपी में शामिल हुए। लगभग 87 वर्षीय कल्याण सिंह ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की मौजूदगी में सदस्यता ग्रहण की थी। इस दौरान उनके बेटे एवं एटा से सांसद राजवीर सिंह और प्रदेश के वित्त राज्यमंत्री एवं पौत्र संदीप सिंह भी मौजूद थे। 


सदस्यता ग्रहण करने के बाद कल्याण सिंह अयोध्या में राम मंदिर के मुद्दे पर पूछे गये सवाल पर कहा था कि राम मंदिर का निर्माण करोड़ों लोगों की आस्था का प्रश्न है। जितनी पार्टियां हैं, वे जनता के सामने अपना मत स्पष्ट करें कि वे राम मंदिर के निर्माण के पक्ष में हैं या फिर उसके विरोध में।

इसके अलावा उन्होंने कहा था कि इतनी उम्र गुजर जाने के बावजूद न तो वह थके हैं और न ही उनका मन छूटा है। मेरा तन टायर नहीं है, मन रिटायर नहीं है। मैं राजनीति को जनसेवा का सशक्त माध्यम मानता हूं। उसी भावना से मैंने फिर से सक्रिय राजनीति में प्रवेश करने का फैसला किया है। जब तक मैं राज्यपाल रहा तब तक मैंने उस पद की गरिमा का पूरा ख्याल रखा। 

उनका कहना था कि उनका भविष्य में चुनाव लड़ने का उनका कोई इरादा नहीं है। वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। जब से योगी ने गद्दी सम्भाली है तब से गांव, गरीब की स्थिति में बड़ा फर्क आया है। खुशहाली बढ़ी है। कभी बीजेपी के छत्रप माने जाने वाले सिंह ने करीब पांच साल पहले राजस्थान का राज्यपाल बनने के बाद पार्टी से त्यागपत्र दे दिया था। 

English summary :
Kalyan Singh, former Governor of Rajasthan and former Chief Minister of Uttar Pradesh, has become active in politics after joining BJP once again.


Web Title: Ram Mandir: I believe that the ball will land in Central Government's court in the end says Kalyan Singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे