BJP भविष्य में भी जम्मू-कश्मीर में सरकार का हिस्सा होगी- राम माधव

By भाषा | Published: August 12, 2018 03:16 AM2018-08-12T03:16:45+5:302018-08-12T03:16:45+5:30

माधव ने यहां एक समारोह में कहा कि भाजपा जब सत्ता में आएगी तो वह जम्मू-कश्मीर को नयी दिशा में ले जाने के लिए काम करेगी।

ram madhav says the bjp will be part of any future government in jammu kashmir | BJP भविष्य में भी जम्मू-कश्मीर में सरकार का हिस्सा होगी- राम माधव

राम माधव

नई दिल्ली, 12 अगस्त: जम्मू-कश्मीर में भविष्य में भी भाजपा सरकार का हिस्सा होगी क्योंकि राज्य में कभी भी सत्ता में नहीं होने का ‘‘अपशकुन’’ खत्म हो गया है। यह बात शनिवार को यहां पार्टी के वरिष्ठ नेता राम माधव ने कही। राज्य में पार्टी मामलों के प्रभारी माधव का बयान जम्मू-कश्मीर में पीडीपी के साथ भाजपा का गठबंधन टूटने के कुछ महीने बाद आया है। माधव ने कहा, ‘‘मैं विश्वास के साथ कहता हूं कि जम्मू-कश्मीर में फिर कभी जब सरकार बनेगी तो भाजपा उसका हिस्सा होगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अपशकुन खत्म हो गया है।’’ 

माधव ने यहां एक समारोह में कहा कि भाजपा जब सत्ता में आएगी तो वह जम्मू-कश्मीर को नयी दिशा में ले जाने के लिए काम करेगी। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी- भारतीय जनता पार्टी का गठबंधन जून में टूट जाने के बारे में माधव ने कहा कि कठिनाइयां थीं लेकिन कुछ उपलब्धियां हासिल हुईं। उन्होंने कहा, ‘‘हम काफी काम करना चाहते थे। लेकिन जब हमने सोचा कि हमारे मुताबिक चीजें नहीं हो रही हैं तो हम (सरकार से) बाहर आ गए।’’ 

उन्होंने कहा कि पिछले 70 वर्षों से अलगाववाद की भावना और पिछले 30 वर्षों से आतंकवाद ने राज्य की प्रगति में बाधा डाली है। माधव ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में पार्टी के सत्ता में नहीं होने के बावजूद सुरक्षा स्थिति से निपटने के लिए अपनाई गई चौतरफा नीति जारी रहेगी। उन्होंने कहा, ‘‘कश्मीर कहीं नहीं जाएगा। कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है।’’ 

हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। हमारा यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें। हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

Web Title: ram madhav says the bjp will be part of any future government in jammu kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे