Raksha Bandhan: इस साल 2 टोकरी में भरकर भेजी जाएगी पीएम मोदी को 501 फोटो वाली विशेष राखी-75 तिरंगा झंडा, 4-5 विधवाएं जा सकते है राखी बांधने

By आजाद खान | Published: August 10, 2022 03:09 PM2022-08-10T15:09:46+5:302022-08-10T15:13:32+5:30

इन विधवा महिलाओं के बारे में बोलते हुए विनीता वर्मा ने कहा, "संगठन पिछले 10 साल से वृंदावन, वाराणसी और उत्तराखंड की विधवाओं के लिए काम कर रही है। इन्हें काफी स्किल दी गई है जिसमें राखी बनाने की भी स्किल है।"

Raksha BandhanThis year special Rakhi 501 photos sent PM Modi 2 baskets 75 tricolor flag 4-5 widows can tie Rakhi | Raksha Bandhan: इस साल 2 टोकरी में भरकर भेजी जाएगी पीएम मोदी को 501 फोटो वाली विशेष राखी-75 तिरंगा झंडा, 4-5 विधवाएं जा सकते है राखी बांधने

Raksha Bandhan: इस साल 2 टोकरी में भरकर भेजी जाएगी पीएम मोदी को 501 फोटो वाली विशेष राखी-75 तिरंगा झंडा, 4-5 विधवाएं जा सकते है राखी बांधने

Highlightsइस साल राखी पर पीएम मोदी को 501 राखी और 75 तिरंगा झंडा भेजा जाएगा। यह भेट वृंदावन में रहने वाली विधवा महिलाओं द्वारा भेजा जाएगा। वहीं अगर इजाजत मिली तो 4-5 विधवाएं पीएम मोदी को राखी बांधने दिल्ली भी जाएंगी।

Raksha Bandhan 2022: इस साल रक्षा बंधन के मौके पर वृंदावन में रहने वाली विधवा महिलाएं पीएम को 501 राखी और 75 तिरंगा झंडा भेजने जा रही है। यही नहीं हर साल की तरह इस साल भी कुछ विधवा महिलाएं दिल्ली भी जाएंगी और पीएम मोदी को राखी बांधेगी। 

इसके लिए प्रधानमंत्री कार्यालय से संपर्क किया गया है और इजाजत मिलने पर दो साल के गैप के बाद ये महिलाएं इस साल राखी बांध पाएगी। आपको बता दें कि पिछले दो साल से कोरोना के कारण ये महिलाएं पीएम मोदी को राखी नहीं बांध पाई थी। ऐसे में अगर सब कुछ ठीक रहा तो इस साल ये राखी भी बांधेगी और तिरंगा भी भेट करेंगी। 

भेजी जा रही पीएम मोदी की फोटो वाली राखी और 75 तिरंगा 

इस पर बोलते हुए सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक डॉ. बिंदेश्वर पाठक ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी इन महिलाओं के लिए राखी बनाने का आयोजन शारदा आश्रम में किया गया है। ये महिलाएं पीएम मोदी के लिए राखी बनाती है और इस साल उनकी फोटो वाली विशेष राखी बनाई गई है। इन राखियों को ये महिलाएं पीएम मोदी को भेट करेंगी। 

यही नहीं इन लोगों ने इस साल 75 तिरंगा भी भेजने का फैसला किया है। ऐसे में एक साथ दो टोकरी में 501 राखी और 75 तिरंगा झंडा सुलभ के प्रतिनिधि द्वारा पीएमओ पहुंचाने की योजना है। 

हर साल  चार-पांच विधवाएं जाते हैं पीएम मोदी को राखी बांधने

सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन की उपाध्यक्ष विनीता वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि हर साल हजारों विधवाओं की ओर से, चार-पांच विधवाएं पीएम मोदी को राखी बांधने जाती है। इस बार भी जाने की तैयारी है और इसके लिए प्रधानमंत्री कार्यालय से संपर्क भी किया गया है। 

इस पर बोलते हुए विनीता वर्मा ने आगे बताया, "संगठन पिछले 10 साल से वृंदावन, वाराणसी और उत्तराखंड की विधवाओं के लिए काम कर रही है। इन्हें काफी स्किल दी गई है जिसमें राखी बनाने की भी स्किल है।"

इससे पहले 70 वर्षीय गौरवनी दासी पीएम मोदी को राखी बांध चूकी है। ऐसे में वह इस साल उनके लिए राखी बना रही है और उनको भेट करने की तैयारी में है। 
 

Web Title: Raksha BandhanThis year special Rakhi 501 photos sent PM Modi 2 baskets 75 tricolor flag 4-5 widows can tie Rakhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे