पीएम नरेंद्र मोदी को यह पाकिस्तानी मूल की बहन 20 साल से बांध रही राखी, इस बार भी सजाई भाई की कलाई

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 15, 2019 02:07 PM2019-08-15T14:07:13+5:302019-08-15T14:12:35+5:30

कमर मोहसिन शेख ने एएनआई से कहा, ''मुझे हर वर्ष बड़े भाई को राखी बांधने का अवसर मिलता है, मैं खुश हूं। मैं उनके लिए प्रार्थना करती हूं कि अगले पांच वर्ष बढ़िया से गुजरें जैसा कि पूरे विश्व देख रहा है कि उनके द्वारा सकारात्मक लिए गए हैं। मैं उनकी अच्छी सेहत के लिए प्रार्थना करती हूं।

Raksha Bandhan 2019: Pakistani origin sister Qamar Mohsin Shaikh ties Rakhi to PM Narendra Modi | पीएम नरेंद्र मोदी को यह पाकिस्तानी मूल की बहन 20 साल से बांध रही राखी, इस बार भी सजाई भाई की कलाई

कमर मोहसिन शेख और उनके पति द्वारा बनाई गई पेंटिंग। (फोटो- एएनआई)

Highlightsपीएम मोदी की पाकिस्तानी मूल की बहन ने बांधी उन्हें राखीदो दशकों से भी ज्यादा समय से कमर मोहसिन शेख पीएम मोदी को बांध रहीं राखीइस बार राखी के साथ कमर ने पीएम मोदी को पति द्वारा बनाई पेंटिंग भी भेंट की

रक्षाबंधन के पावन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनकी मुंह बोली बहन कमर मोहसिन शेख ने राखी बांधी। कमर मोहसिन शेख पाकिस्तानी मूल की हैं। उनके पति भारतीय है और पेशे से चित्रकार है, इसलिए शादी के बाद गुजरात में बस गई थीं। वह करीब दो दशकों से नरेंद्र मोदी को राखी बांधती आ रही हैं। इस बार उन्होंने दिल्ली स्थित 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास पर पीएम को राखी बांधी। समाचार एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक, कमर मोहसिन शेख ने अपने भाई नरेंद्र मोदी को राखी बांधने के साथ ही पति द्वारा बनाई गई एक पेंटिंग भी भेंट की। गोल्डन फ्रेम में मढ़ी इस पेंटिंग में सौरमंडल के बैंकग्राउड वाले चित्र पर अभिवादन मुद्रा में पीएम मोदी की भी तस्वीर दिखाई दे रही है। तस्वीर में चांद पर भारतीय राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा उकेरा गया है। 

कमर मोहसिन शेख ने एएनआई से कहा, ''मुझे हर वर्ष बड़े भाई को राखी बांधने का अवसर मिलता है, मैं खुश हूं। मैं उनके लिए प्रार्थना करती हूं कि अगले पांच वर्ष बढ़िया से गुजरें जैसा कि पूरे विश्व देख रहा है कि उनके द्वारा सकारात्मक लिए गए हैं। मैं उनकी अच्छी सेहत के लिए प्रार्थना करती हूं।


बता दें कि पीएम मोदी से शेख की मुलाकात उस वक्त हुई थी जब राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) कार्यकर्ता हुआ करते थे। उनकी मुलाकात दिल्ली में हुई थी। वह अपने चित्रकार पति के साथ किसी काम के सिलसिले में दिल्ली आई थीं। 



कमर पहले भी मीडिया से पीएम मोदी से अपने भावनात्मक रिश्ते के बारे में बता चुकी हैं। उन्होंने कहा था, ''यह 'रक्षा बंधन' का शुभ दिन था और जब मैंने उन्हें राखी बांधी और उन्होंने इसे सहर्ष स्वीकार कर लिया था।'' नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बन गए, उसके बाद भी कमर ने परंपरा को जीवित रखा और हर वर्ष इस अवसर पर पीएम की कलाई रक्षा सूत्र से सजाना नहीं भूलती हैं।

Web Title: Raksha Bandhan 2019: Pakistani origin sister Qamar Mohsin Shaikh ties Rakhi to PM Narendra Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे