राकेश टिकैत मार्च में 5 राज्यों में करेंगे पंचायत, आंदोलन के प्रति समर्थन के लिए किसानों को करेंगे एकजुट

By अनुराग आनंद | Published: February 28, 2021 07:38 AM2021-02-28T07:38:27+5:302021-02-28T07:41:22+5:30

किसान आंदोलन के समर्थन में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत दूसरे किसान नेताओं के साथ देश के 5 राज्यों का दौरा करेंगे। वह पांच राज्यों में जाकर किसानों से आंदोलन के लिए एकजुट होने का अह्वान करेंगे।

Rakesh Tikait will conduct panchayat in 5 states in March, will unite farmers to support movement | राकेश टिकैत मार्च में 5 राज्यों में करेंगे पंचायत, आंदोलन के प्रति समर्थन के लिए किसानों को करेंगे एकजुट

किसान नेता राकेश टिकैत किसानों के समर्थन जुटाने के लिए पांच राज्यों का करेंगे दौरा (फाइल फोटो)

Highlightsराकेश टिकैत मार्च में उत्तराखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना में किसानों की बैठकें करेंगे।धर्मेंद्र मलिक ने कहा कि मार्च में राजस्थान में दो बैठकें और मध्य प्रदेश में तीन बैठकें होंगी।

गाजियाबाद: केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसानों के आंदोलन के लिए समर्थन जुटाने की खातिर किसान नेता राकेश टिकैत मार्च में पांच राज्यों का दौरा करेंगे। भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के एक पदाधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पदाधिकारी ने कहा कि बीकेयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता और किसान आंदोलन का एक प्रमुख चेहरा टिकैत एक मार्च से दौरे की शुरुआत करेंगे। बीकेयू के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मलिक ने कहा, "मार्च में उत्तराखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना में किसानों की बैठकें होंगी, उत्तर प्रदेश में भी दो बैठकें होंगी।"

20, 21 और 22 मार्च को राकेश टिकैत के नेतृत्व में किसान मोर्चा की अंतिम तीन बैठकें कर्नाटक में होंगी

धर्मेंद्र मलिक ने कहा कि राजस्थान में दो बैठकें और मध्य प्रदेश में तीन बैठकें होंगी। 20, 21 और 22 मार्च को अंतिम तीन बैठकें कर्नाटक में होंगी। उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘तेलंगाना में छह मार्च को एक कार्यक्रम निर्धारित है, लेकिन राज्य में कुछ चुनावों के कारण हमें अभी तक इसकी अनुमति नहीं मिली है। यदि अनुमति मिल जाती है, तो तेलंगाना में बैठक निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगी।’’

सिंघू, टीकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर हजारों किसान तीनों नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं

गौरतलब है कि नवंबर से ही सिंघू, टीकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर हजारों किसान तीनों नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं और केंद्र सरकार से इन कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग कर रहे हैं। सरकार ने किसान यूनियनों के साथ 11 दौर की औपचारिक बातचीत की है। सरकार का कहना है कि ये कानून किसानों के हित में हैं।  

(एजेंसी इनपुट)

Web Title: Rakesh Tikait will conduct panchayat in 5 states in March, will unite farmers to support movement

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे