'पीएम मोदी से मिलें तो भारतीय किसानों की चिताओं का ध्यान रखें', राकेश टिकैत की जो बाइडन से गुहार

By विनीत कुमार | Published: September 24, 2021 01:54 PM2021-09-24T13:54:29+5:302021-09-24T14:00:21+5:30

राकेश टिकैत ने पीएम नरेंद्र मोदी की जो बाइडन से मुलाकात से ठीक पहले अमेरिकी राष्ट्रपति को टैग कर एक ट्वीट करते हुए भारत में चल रहे किसान आंदोलन का जिक्र किया है।

Rakesh Tikait tweet Joe Biden before America president meeting With PM Narendra Modi | 'पीएम मोदी से मिलें तो भारतीय किसानों की चिताओं का ध्यान रखें', राकेश टिकैत की जो बाइडन से गुहार

पीएम मोदी और जो बाइडन की मुलाकात से पहले राकेश टिकैत का ट्वीट (फाइल फोटो)

Highlightsप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिनों के अमेरिकी दौरे पर हैं, आज जो बाइडन से करेंगे मुलाकात।राकेश टिकैत ने इस मुलाकात से पहले बाइडन को टैग कर पीएम मोदी के सामने किसान आंदोलन का जिक्र करने का आग्रह किया है।इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कमला हैरिस से मुलाकात की थी।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी के अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से मुलाकात से कुछ घंटे पहले किसान नेता राकेश टिकैत का एक ट्वीट चर्चा में आ गया है। राकेश टिकैत ने दरअसल जो बाइडन को टैग कर पीएम मोदी से मुलाकात के समय भारत में जारी किसान आंदोलन का जिक्र करने की गुहार लगाई है। 

राकेश टिकैत ने ट्वीट किया, 'डियर @POTUS हम भारतीय किसान तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं। इसे पीएम मोदी की सरकार द्वारा लाया गया था। इस विरोध प्रदर्शन के दौरान पिछले 11 महीने में 700 किसान अपनी जान गंवा चुके हैं। हमें बचाने के लिए ये काले कानून हटाए जाने चाहिए। पीएम मोदी से मुलाकात के समय हमारी चिंताओं पर ध्यान दीजिएगा।'

राकेश टिकैत भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के प्रवक्ता हैं। गौरतलब है कि पिछले साल से तीन कृषि कानूनों के खिलाफ कई किसान संगठन प्रदर्शन कर रहे हैं। किसान ये आशंका जता रहे हैं कि नए कानून उन्हें कॉरपोरेट घरानों के जाल में फंसा देंगे।

इसी साल की शुरुआत में भारत के किसान आंदोलन पर उस समय वैश्विक तौर पर भी चर्चा होने लगी थी जब मशूहर अमेरिकी गायिका रिहाना ने अपने ट्वीट में इसकी चर्चा की। साथ ही ग्रेटा थनबर्ग ने भी इसे समर्थन दिया था।

पीएम मोदी की आज बाइडन से मुलाकात

पीएम मोदी तीन दिनों की अमेरिका यात्रा पर गुरुवार को वाशिंगटन पहुंचे थे। इसी क्रम में प्रधानमंत्री आज भारतीय समय के अनुसार रात 8.30 बजे जो बाइडन के साथ द्विक्षीय वार्ता करेंगे। बाइडन के अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद मोदी पहली बार व्यक्तिगत तौर पर उनसे मिलेंगे।

इससे पहले गुरुवार को पीएम मोदी ने व्हाइट हाउस में अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ मुलाकात की। दोनों नेताओं ने भारत-अमेरिका सामरिक साझेदारी को और प्रगाढ़ करने का फैसला किया और लोकतंत्र को खतरा, अफगानिस्तान एवं हिंद-प्रशांत क्षेत्र समेत साझा हित के वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की।

Web Title: Rakesh Tikait tweet Joe Biden before America president meeting With PM Narendra Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे