दिमाग ठीक कर ले भारत सरकार, MSP पर गारंटी कानून बना दे नहीं तो 26 जनवरी दूर नहीं है: राकेश टिकैत

By विनीत कुमार | Published: November 28, 2021 07:24 PM2021-11-28T19:24:15+5:302021-11-28T19:27:38+5:30

राकेश टिकैत ने सख्त लहजे में कहा है कि भारत सरकार को एमएसपी पर कानून लेकर आना चाहिए। टिकैत ने कहा कि 26 जनवरी करीब है और देश के 4 लाख ट्रैक्टर भी तैयार हैं।

Rakesh Tikait says got of India should bring law on MSP Otherwise January 26 is not far | दिमाग ठीक कर ले भारत सरकार, MSP पर गारंटी कानून बना दे नहीं तो 26 जनवरी दूर नहीं है: राकेश टिकैत

एमएसपी कानून की मांग पर राकेश टिकैत के सख्त बोल (फाइल फोटो)

Highlightsराकेश टिकैत ने एमएसपी कानून की मांग पर सख्त अंदाज में दी सरकार को चेतावनी।टिकैत ने कहा- 'सरकार अपना दिमाग ठीक कर ले नहीं तो 26 जनवरी दूर नहीं है।'बहुत झेल लिया किसान ने एक साल में...अपना दिमाग ठीक करके MSP पर गारंटी कानून बना दे सरकार: टिकैत

मंबई: कृषि कानूनों को वापस लेने के केंद्र सरकार की घोषणा के बाद अब बात एमएसपी को कानून दर्जा दिए जाने पर आ गई है। इसी कड़ी में भारतीय किसान यूनियन (BKU) नेता राकेश टिकैत ने एक बार फिर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को चेतावनी भरे लहजे में न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर कानून बनाने की बात कही है।

मुंबई में पत्रकारों से बात करते हुए राकेश टिकैत ने साथ ही एक बार फिर 26 जनवरी पर ट्रैक्टर रैली निकालने की भी धमकी दी। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि किसान ने बहुत झेल लिया है और इसलिए भारत सरकार को अपना दिमाग ठीक करते हुए एमएसपी पर काननू बनाना चाहिए।  

टिकैत ने कहा, 'सरकार अपना दिमाग ठीक कर ले नहीं तो 26 जनवरी दूर नहीं है और 4 लाख ट्रैक्टर भी यही हैं। भारत सरकार जो गुंडागर्दी करना चाहती है, वह गुंडागर्दी उनकी नहीं चलेगी। बहुत झेल लिया किसान ने एक साल में...अपना दिमाग ठीक करके MSP पर गारंटी कानून बना दे, नहीं तो 26 जनवरी दूर नहीं है। देश के 4 लाख ट्रैक्टर भी यही हैं और देश का किसान भी यहीं है।'


बता दें कि इसी साल साल 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली के दौरान राजधानी दिल्ली में बड़े पैमाने हिंसा हुई थी। कई किसान और प्रदर्शनकारी बड़ी संख्या में दिल्ली के लाल किले में घुस गए थे और कुछ समूहों द्वारा धार्मिक झंडा भी फहराया गया था।

बहरहाल, राकेश टिकैत का ये बयान उस समय आया है जब सोमवार से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने जा रहा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले ही तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा कर दी है। माना जा रहा है कि सत्र के पहले ही दिन केंद्र की ओर से कानून को वापस लेने का विधेयक लाया जाएगा। पीएम मोदी ने हाल में एमएसपी पर कानून संबंधी विचार के लिए कमिटी गठित करने की भी बात कही है।

राकेश टिकैत ने रविवार को ये भी कहा कि सरकार धोखा कर रही है और किसानों को सचेत रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा, 'अभी सरकार बात करने की लाइन में नहीं आई है। ये सरकार षड्यंत्रकारी, बेईमान और धोखेबाज है। किसान समाज और मजदूरों को नीचा दिखाने की कोशिश कर रही है।'

Web Title: Rakesh Tikait says got of India should bring law on MSP Otherwise January 26 is not far

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे