Rakesh Jhunjhunwala Passes Away: शेयर मार्केट के बिगबुल राकेश झुनझुनवाला का निधन, 62 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

By आजाद खान | Published: August 14, 2022 09:25 AM2022-08-14T09:25:21+5:302022-08-14T11:05:38+5:30

शेयर मार्केट के बिगबुल कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला का निधन हो गया है। उन्हें दो तीन हफ्ते पहले ही अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था और आज सुबह फिर वह हॉस्पिटल में भर्ती भी हुए थे।

Rakesh Jhunjhunwala Passes Away the big bull of the indian stock market is no more ill for several day | Rakesh Jhunjhunwala Passes Away: शेयर मार्केट के बिगबुल राकेश झुनझुनवाला का निधन, 62 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Rakesh Jhunjhunwala Passes Away: शेयर मार्केट के बिगबुल राकेश झुनझुनवाला का निधन, 62 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Highlightsशेयर मार्केट के जाने-माने निवेशक राकेश झुनझुनवाला का निधन हो गया है। 62 साल की उम्र में उनकी मृत्यु हुई है। लंबे समय से वह बीमार चल रहे थे, आज सुबह वह अस्पताल में भर्ती भी हुए थे।

Rakesh Jhunjhunwala Passes Away: शेयर मार्केट के बिगबुल राकेश झुनझुनवाला का निधन हो गया है। 62 साल के राकेश झुनझुनवाला पिछले कई दिनों से बीमार थे और दो तीन हफ्ते पहले ही उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया गया था। 

झुनझुनवाला के पास करोड़ों की संपत्ति है और वे हाल में ही एक एयरलाइन भी शुरू किए है। शेयर मार्केट पर इनकी पकड़ और निवेश को लेकर इन्हें भारत का वारेन बफेट कहा जाता है। 

आपको बता दें राकेश झुनझुनवाला मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थी और यहीं उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली है। इनकी मृत्यु की पुष्टि ब्रीच कैंडी अस्पताल ने भी की है। 

नहीं रहे भारत के वारेन बफेट

भारत के वारेन बफेट कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला लंबे समय से बीमार चल रहे थे। ऐसे में उन्हें आज सुबह फिर से अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनकी मृत्यु हो गई है। आपको बता दें कि शेयर मार्केट में पैसा लगाने के बाद वे एयरलाइन सेक्टर में उतरे थे और आकासा एयर नामक एक एयरलाइन शुरू की थी। 

यह एयरलाइन सात अगस्त से ऑपरेशन में है और देश में सेवा भी दे रही है। राकेश झुनझुनवाला के पास करोड़ों की संपत्ति थी और वह भारतीय शेयर मार्केट के सबसे पसंदीदा निवेशक थे। 

आकासा एयर में निवेश

आकासा एयर में राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी ने सबसे बड़ी हिस्सेदारी रखी है। आकासा एयर में इन दोनों की हिस्सेदारी 45.97 फीसदी है। इसके अलावा इस एयरलाइन के शेयर में और लोग भी हिस्सेदार है। 

राकेश झुनझुनवाला की मुख्य कमाई का जरिया शेयर बाजार है। वे यहां बड़े-बड़े निवेश करते थे। राकेश झुनझुनवाला के बारे में यह कहा जाता है कि जब लोग शेयर बाजार में पैसा गवां रहे होते है तब राकेश उस समय मुनाफा कमाते है। 

आपको बता दें कि भारत के वारेन बफेट कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला ने अपनी करियर मात्र पांच हजार रुपए से शुरू की थी और आज उनके पास हजार करोड़ की संपत्ति है। 

राकेश झुनझुनवाला का इतना है नेटवर्थ

फोर्ब्स के अनुसार, झुनझुनवाला का नेटवर्थ 5.8 अरब डॉलर था। उन्होंने अपने कॉलेज के दिनों में भारतीय शेयर बाजारों में निवेश की शुरुआत मात्र 5,000 रुपए की पूंजी के साथ की थी। उनके पोर्टफोलियो में स्टार हेल्थ, टाइटन, रैलिस इंडिया, केनरा बैंक, इंडियन होटल्स कंपनी, एग्रो टेक फूड्स, नजारा टेक्नोलॉजीज और टाटा मोटर्स शामिल हैं। 

आपको बता दें कि जून तिमाही के अंत तक झुनझुनवाला ने 47 कंपनियों में निवेश किया था। टाइटन, स्टार हेल्थ, टाटा मोटर्स और मेट्रो ब्रांड्स जैसी कंपनियों में उनकी बड़ी हिस्सेदारी थी। वह हंगामा मीडिया और एप्टेक के चेयरमैन भी थे। 

पीएम मोदी ने जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के निधन पर शोक व्यक्त किया और कहा कि उन्होंने आर्थिक जगत में अमिट छाप छोड़ी है। मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘राकेश झुनझुनवाला जिंदादिल, हाजिरजवाब और गहरी समझ वाले व्यक्ति थे। उन्होंने आर्थिक जगत में एक अमिट छाप छोड़ी है।’’ 

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘वह (झुनझुनवाला) भारत की प्रगति को लेकर बहुत जुनूनी थे। उनका दुनिया से जाना दुखद है। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदना। ओम शांति।’’ 

भाषा इन्पुट

Web Title: Rakesh Jhunjhunwala Passes Away the big bull of the indian stock market is no more ill for several day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे