टीएमसी राज्यसभा सांसद अर्पिता घोष का इस्तीफा, जानें पूरा मामला

By भाषा | Published: September 15, 2021 10:23 PM2021-09-15T22:23:55+5:302021-09-15T22:28:09+5:30

तृणमूल कांग्रेस की अर्पिता घोष ने राज्यसभा सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया है जिसे सभापति एम वेंकैया नायडू ने स्वीकार कर लिया है।

Rajya Sabha TMC MP Arpita Ghosh resigns cm mamata | टीएमसी राज्यसभा सांसद अर्पिता घोष का इस्तीफा, जानें पूरा मामला

राज्यसभा में हुए हंगामे के कारण निलंबित सदस्यों में शामिल थीं।

Highlightsइस्तीफा 15 सितंबर 2021 को सभापति ने स्वीकार कर लिया है।सांसद और मार्शल कथित तौर पर घायल हुए थे। 

नई दिल्लीः तृणमूल कांग्रेस की अर्पिता घोष ने राज्यसभा सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया है जिसे सभापति एम वेंकैया नायडू ने स्वीकार कर लिया है। यह जानकारी राज्यसभा सचिवालय से बुधवार को जारी अधिसूचना में दी। घोष के इस्तीफा से उनके पार्टी के ही अन्य सदस्य हतप्रभ हैं।

अधिसूचना में कहा,‘‘ श्रीमति अर्पिता घोष, राज्यों की परिषद (राज्यसभा) की निर्वाचित सदस्य, जो पश्चिम बंगाल राज्य का प्रतिनिधित्व करती हैं ने राज्यसभा सीट से इस्तीफा दे दिया है और उनका इस्तीफा 15 सितंबर 2021 को सभापति ने स्वीकार कर लिया है।’’

घोष हाल में संपन्न मानसून सत्र के दौरान राज्यसभा में हुए हंगामे के कारण निलंबित सदस्यों में शामिल थीं। इस हंगामे के दौरान सांसद और मार्शल कथित तौर पर घायल हुए थे। 

Web Title: Rajya Sabha TMC MP Arpita Ghosh resigns cm mamata

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे