Rajya Sabha Polls: मीसा भारती की खाली सीट से राज्यसभा जाएंगे उपेंद्र कुशवाहा!, एनडीए और मजबूत

By एस पी सिन्हा | Published: August 8, 2024 03:10 PM2024-08-08T15:10:51+5:302024-08-08T15:13:21+5:30

Rajya Sabha Polls live updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, अमित शाह , जे पी नड्डा, चिराग पासवान, जीतन राम मांझी, सम्राट चौधरी सहित एनडीए के अन्य नेताओं व कार्यकर्ताओं का ह्रदय से आभार।

Rajya Sabha Polls live updates RLM Chief Upendra Kushwaha go to Rajya Sabha from vacant seat Misa Bharti NDA numbers increase | Rajya Sabha Polls: मीसा भारती की खाली सीट से राज्यसभा जाएंगे उपेंद्र कुशवाहा!, एनडीए और मजबूत

file photo

Highlightsबिहार राज्यसभा चुनावः एक सीट को लेकर पेच फंसा हुआ है।भाजपा या जदयू में से किसका उम्मीदवार होगा? जदयू को राज्यसभा की एक सीट दी जाती है तो विधान परिषद की सीट भाजपा को मिलेगी।

पटनाः बिहार में खाली हुई राज्यसभा की दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव में राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा का फिर से राज्यसभा में प्रवेश होगा। दरअसल, लोकसभा चुनाव में काराकाट लोकसभा सीट से बतौर एनडीए प्रत्याशी हार झेलने वाले उपेंद्र कुशवाहा को भाजपा ने पहले ही राज्यसभा उपचुनाव में एक सीट देने का ऐलान कर दिया था। कुशवाहा, मीसा भारती की खाली हुई सीट से राज्यसभा जाएंगे। राज्यसभा भेजे जाने की खबरों के बीच उपेंद्र कुशवाहा  ने धन्यवाद देते हुए कहा था कि, "राज्यसभा की सदस्यता के लिए एनडीए की ओर से मेरी उम्मीदवारी की घोषणा के लिए बिहार की आम जनता एवं राष्ट्रीय लोक मोर्चा सहित एनडीए के सभी घटक दलों के कर्मठ कार्यकर्ताओं, जिन्होंने विपरीत परिस्थिति में भी मेरे प्रति अपना स्नेह बनाए रखा, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, अमित शाह , जे पी नड्डा, चिराग पासवान, जीतन राम मांझी, सम्राट चौधरी सहित एनडीए के अन्य नेताओं व कार्यकर्ताओं का ह्रदय से आभार।" लेकिन, एक सीट को लेकर पेच फंसा हुआ है।

दूसरी सीट पर अभी तक तय नहीं हो पाया है कि भाजपा या  जदयू में से किसका उम्मीदवार होगा? सूत्रों के अनुसार अगर भाजपा राज्यसभा की दूसरी सीट पर अपना उम्मीदवार लेती है, तो विधान परिषद की एक सीट जदयू को दे दी जाएगी। वहीं, अगर जदयू को राज्यसभा की एक सीट दी जाती है तो विधान परिषद की सीट भाजपा को मिलेगी।

दरअसल, राजद की मीसा भारती और भाजपा के विवेक ठाकुर के लोकसभा में चुने जाने के बाद दोनों ने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद से दो सीटें रिक्त हैं। मीसा भारती का कार्यकाल जुलाई 2028 और विवेक ठाकुर का कार्यकाल अप्रैल 2026 तक था। उपचुनाव में जीते सांसदों को यही कार्यकाल मिलेगा।

वहीं, संख्या बल के आधार पर सीटें एनडीए के खाते में जाती दिख रही हैं। ऐसे में तय है कि इस चुनाव के परिणाम के बाद राजद की सीटें राज्यसभा में कम होंगी, जबकि एनडीए की संख्या बढ़ेगी। बिहार से राज्यसभा के लिए 16 सदस्य निर्वाचित होते हैं। फिलहाल कांग्रेस के एक और राजद के पांच सदस्य हैं।

एनडीए की तरफ से भाजपा और जदयू के चार-चार सदस्य हैं। एनडीए के एक अन्य घटक दल राष्ट्रीय लोक मोर्चा के खाते में एक सीट जाएगी। दूसरी सीट भाजपा को मिलती है या जदयू को, यह देखना होगा। लेकिन हाल में राज्यसभा में एनडीए की संख्या बढ़ना तय है।

Web Title: Rajya Sabha Polls live updates RLM Chief Upendra Kushwaha go to Rajya Sabha from vacant seat Misa Bharti NDA numbers increase

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे