राज्यसभा चुनाव: ये 8 प्रत्याशी चुने जाएंगे निर्विरोध?, तमिलनाडु और असम में चुनाव, उच्च सदन में कौन-कौन पहुंचेगा, देखिए लिस्ट
By सतीश कुमार सिंह | Updated: June 10, 2025 21:00 IST2025-06-10T20:59:17+5:302025-06-10T21:00:32+5:30
राज्यसभा चुनाव: तमिलनाडु में सभी छह उम्मीदवारों के राज्यसभा द्विवार्षिक चुनाव नामांकन पत्रों को मंगलवार (10 जून, 2025) को चेन्नई में तमिलनाडु विधानसभा सचिवालय में रिटर्निंग ऑफिसर और अतिरिक्त सचिव बी. सुब्रमण्यम द्वारा वैध घोषित किया गया।

file photo
नई दिल्लीः तमिलनाडु और असम में 8 सीट पर राज्यसभा चुनाव हो रहा है। चुनाव आयोग के अनुसार असम की दो और तमिलनाडु की 6 सीट पर चुनाव 19 जून को होंगे और उसी दिन मतगणना होगी। विपक्ष ने दोनों राज्य में उम्मीदवार खड़ा नहीं किया है तो 8 सदस्य उच्च सदन निर्विरोध जाएंगे। तमिलनाडु में सभी छह उम्मीदवारों के राज्यसभा द्विवार्षिक चुनाव नामांकन पत्रों को मंगलवार (10 जून, 2025) को चेन्नई में तमिलनाडु विधानसभा सचिवालय में रिटर्निंग ऑफिसर और अतिरिक्त सचिव बी. सुब्रमण्यम द्वारा वैध घोषित किया गया। अभिनेता-नेता कमल हासन इस बार उच्च सदन में दिखेंगे।
Rajya Sabha elections- राज्यसभा के प्रत्याशी और दल
1. कमल हासन- मक्कल नीति मय्यम (एमएनएम)
2. पी विल्सन- द्रमुक
3. एस आर शिवलिंगम-द्रमुक
4. राजथी-द्रमुक
5. आईएस इनबादुरई- अन्नाद्रमुक
6. एम धनपाल- अन्नाद्रमुक
7. कणाद पुरकायस्थ-भारतीय जनता पार्टी
8. बीरेंद्र प्रसाद बैश्य-असम गण परिषद
मक्कल नीति मय्यम (एमएनएम) के संस्थापक हासन, द्रमुक के पी विल्सन, एस आर शिवलिंगम और राजथी तथा आईएस इनबादुरई और एम धनपाल (दोनों अन्नाद्रमुक) में चुने जाएंगे। असम से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की असम इकाई के सचिव कणाद पुरकायस्थ-असम गण परिषद (अगप) के उम्मीदवार बीरेंद्र प्रसाद बैश्य ने चुने जाएंगे।
विधानसभा सचिवालय के निर्वाचन अधिकारी/अतिरिक्त सचिव के कार्यालय से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि जांच के बाद उन्हें स्वीकृत घोषित कर दिया गया है। सात निर्दलीय उम्मीदवारों के नामांकन खारिज कर दिए गए। इन उम्मीदवारों के नामांकन पत्र स्वीकार होने के साथ ही अब उनका राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुना जाना तय है।
विल्सन लगातार एक कार्यकाल के लिए राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे, जबकि हासन की उच्च सदन में यह पहली पारी होगी। हासन ने कोयंबटूर दक्षिण सीट से 2021 का विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन वह हार गये थे। भाजपा महिला मोर्चा की प्रमुख वनथी श्रीनिवासन ने उन्हें हराया था। हासन पिछले साल द्रमुक के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल हुए थे।
द्रमुक के सहयोगी के रूप में, हासन के नेतृत्व वाली एमएनएम को 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले दोनों दलों के बीच बनी सहमति के अनुसार राज्यसभा की एक सीट आवंटित की गयी। हासन ने पिछले साल के संसदीय चुनाव में द्रमुक गठबंधन के लिए प्रचार किया था।
द्रमुक की सहयोगी एमडीएमके के शीर्ष नेता वाइको और पीएमके के अंबुमणि रामदास समेत तमिलनाडु के छह राज्यसभा सदस्य 24 जुलाई, 2025 को सेवानिवृत्त होने वाले हैं। निर्वाचन आयोग ने पिछले महीने तमिलनाडु से उच्च सदन के लिए चुनाव की घोषणा की थी।
असम विधानसभा सचिवालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राज्य में सत्तारूढ़ गठबंधन के दो उम्मीदवार लगभग एक साथ आए और उन्होंने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। अब तक इन दोनों ने ही नामांकन पत्र दाखिल किया है, क्योंकि विपक्ष ने किसी को भी मैदान में नहीं उतारने का निर्णय लिया है। दरअसल, विपक्ष के पास किसी उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त संख्या नहीं है।
बराक घाटी से भाजपा नेता कणाद पुरकायस्थ, पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कबींद्र पुरकायस्थ के पुत्र हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री बैश्य एक बार लोकसभा सदस्य और दो बार राज्यसभा सदस्य रहे हैं। राज्यसभा में उनका दूसरा कार्यकाल इस महीने के अंत में समाप्त होने वाला है। दोनों प्रत्याशियों को शुभकामनाएं दीं।