राज्यसभा उपचुनावः निर्विरोध चुने जाएंगे सुशील कुमार मोदी, निर्दलीय प्रत्याशी श्याम नंदन प्रसाद का नामांकन रद्द

By एस पी सिन्हा | Published: December 4, 2020 06:12 PM2020-12-04T18:12:03+5:302020-12-04T21:43:30+5:30

बिहार से राज्यसभा उपचुनावः पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी राज्यसभा सांसद बनेंगे, महागठबंधन की ओर से कोई कैंडिडेट नहीं है.

Rajya Sabha by-election Sushil Kumar Modi won without fighting nomination canceled Independent candidate Shyam Nandan Prasad | राज्यसभा उपचुनावः निर्विरोध चुने जाएंगे सुशील कुमार मोदी, निर्दलीय प्रत्याशी श्याम नंदन प्रसाद का नामांकन रद्द

अधिसूचना 26 नवंबर को जारी हुई थी, 3 नवंबर को दोपहर 3 बजे तक नामांकन दाखिल करने का आखिरी समय था. (file photo)

Highlightsबिहार में विधानसभा सीटों की संख्या 243 है.एनडीए के पास 127 और महागठबंधन के 110 विधायक हैं.

पटनाः बिहार से राज्यसभा उपचुनाव में महागठबंधन की तरफ से किसी नेता के पर्चा दाखिल नहीं करने की स्थिति में भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की जीत पक्की हो गई है.

रामविलास पासवान के निधन से खाली हुई इस सीट पर उपचुनाव 14 दिसंबर को होना था, लेकिन अब मतदान नहीं होगा. सुशील मोदी इस पद के लिए एकमात्र वैध उम्मीदवार हैं. उनके खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवार बने श्याम नंदन प्रसाद का नामांकन रद्द हो गया है. 

दरअसल, प्रस्तावक का नाम नहीं होने की वजह से स्क्रूटनी में श्याम नंदन प्रसाद की उम्मीदवारी खारिज कर दी गई है. सुशील कुमार मोदी 7 दिसंबर को राज्यसभा सांसद के तौर पर प्रमाणपत्र लेंगे. पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के खिलाफ पर्चा दाखिल करनेवाले श्याम नंदन पंडारक के रहनेवाले हैं.

प्रसाद के नामांकन में उनकी ओर से कोई विधायक प्रस्तावक नहीं था. जबकि नामांकन के लिए कम से कम से 10 विधायकों का प्रस्तावक होना जरूरी है. लिहाजा स्क्रूटिनी में श्याम नंदन प्रसाद के नामांकन का टिकना मुश्किल था. इसके बावजूद श्याम नंदन प्रसाद की इंट्री ने उपचुनाव को रोचक बना दिया था.

उपचुनाव के लिए अधिसूचना 26 नवंबर को जारी हुई थी, 3 नवंबर को दोपहर 3 बजे तक नामांकन दाखिल करने का आखिरी समय था. आज नामांकन की जांच हुई, जिसे 5 नवंबर तक वापस लिया जा सकेगा. 6 नवंबर को रविवार होने की वजह से सुशील मोदी को 7 नवंबर को प्रमाणपत्र दिया जाएगा. 

Web Title: Rajya Sabha by-election Sushil Kumar Modi won without fighting nomination canceled Independent candidate Shyam Nandan Prasad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे