राज्य सभा का 250वां सत्र: 5 साल में कम हुआ महिलाओं का प्रतिनिधित्व, सामने आये कई और दिलचस्प तथ्य

By नितिन अग्रवाल | Published: November 18, 2019 01:56 PM2019-11-18T13:56:33+5:302019-11-18T13:56:33+5:30

साल 1952 में राज्यसभा के पहले सत्र में कुल 15 महिला (6.94%) सदस्य थीं जिनकी संख्या 2014 तक 31(12.76%) हो चुकी थी. फिलहाल सदन में कुल 26 (10.83%) महिला सदस्य ही शेष हैं.

Rajya Sabha 250th session: Representation of women decreased in Rajya Sabha in 5 years | राज्य सभा का 250वां सत्र: 5 साल में कम हुआ महिलाओं का प्रतिनिधित्व, सामने आये कई और दिलचस्प तथ्य

राज्य सभा में पिछले 5 सालों में कम हुआ महिलाओं का प्रतिनिधित्व (फाइल फोटो)

Highlightsपिछले पांच सालों में राज्यसभा में महिला सदस्यों की संंख्या लगभग दो प्रतिशत कम हुईफिलहाल सदन में कुल 26 महिला सदस्य, राज्य सभा के 250वें सत्र के मौके पर सामने आये कई दिलचस्प तथ्य

संसद में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण की मांग सिरे नहीं चढ़ पा रही है वहीं पिछले पांच वर्षों में राज्यसभा में महिला सदस्यों की संंख्या लगभग दो प्रतिशत कम हुई है. हालांकि 1952 में शुरुआत के समय के मुकाबले संसद के उच्च सदन में 2014 तक महिला सदस्यों की संख्या दोगुनी हो चुकी थी. सोमवार से शुरू हो रहे राज्यसभा के 250वें सत्र के मौके पर सभापति उपराष्ट्रपति एम. वैंकेया नायडू द्वारा उच्च सदन की उपलब्धियों का ब्यौरा जारी किया गया.

इसके अनुसार, 1952 में राज्यसभा के पहले सत्र में कुल 15 महिला (6.94%) सदस्य थीं जिनकी संख्या 2014 तक 31(12.76%) हो चुकी थी. फिलहाल सदन में कुल 26 (10.83%) महिला सदस्य ही शेष हैं. 67 वर्ष के दौरान 137 महिला सदस्यों सहित कुल 2282 सदस्य रहे जो एक बार से अधिक इस सदन के सदस्य रहे.

जदयू के राज्यसभा सांसद डॉ. महेंद्र प्रसाद सर्वाधिक 7 बार सदस्य रहे. इसके बाद पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, नजमा हेपतुल्ला और राम जेठमलानी उच्च सदन में 6 कार्यकाल रहे.

कांग्रेस के नेता गुलाम नबी आजाद, ए. के. एंटोनी, अहमद पटेल और अंबिका सोनी का राज्यसभा में यह पांचवां सत्र है. पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, भूपेश गुप्ता, सीपीएम नेता सीताराम येचूरी, सरोज खापरडे और बीवी अब्दुल कोया सहित कुल 11 नेता पांच कार्यकाल तक राज्यसभा के सदस्य रहे.

उपराष्ट्रपति नायडू उन 45 सदस्यो में शुमार हैं जो चार कार्यकाल तक सदन का हिस्सा रहे. राज्यसभा के 249 सत्रों में 3817 कानून पास किए गए हैं. 60 बिल लोकसभा भंग होने के चलते खत्म हो गए. 118 पेज के इस प्रकाशन में राज्यसभा के बारे में कई दिलचस्प तथ्यों को शामिल करते हुए 29 खंड तैयार किए गए हैं.

Web Title: Rajya Sabha 250th session: Representation of women decreased in Rajya Sabha in 5 years

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे