राजनाथ ने कहा- आतंक के खिलाफ भारत की लड़ाई का समर्थन करें ASEAN देश

By भाषा | Published: February 23, 2019 12:28 AM2019-02-23T00:28:09+5:302019-02-23T00:28:09+5:30

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संगठन (आसियान) के सदस्यों और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई का समर्थन करने की अपील की।

rajnath speaks in 14th asean summit. | राजनाथ ने कहा- आतंक के खिलाफ भारत की लड़ाई का समर्थन करें ASEAN देश

राजनाथ ने कहा- आतंक के खिलाफ भारत की लड़ाई का समर्थन करें ASEAN देश

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संगठन (आसियान) के सदस्यों और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई का समर्थन करने की अपील की।उन्होंने यहां चौथे भारत-आसियान एक्सपो एवं सम्मेलन में अपने समापन संबोधन में कहा कि शांति और सुरक्षा का माहौल व्यापार एवं वाणिज्य के फलने-फूलने के लिए पूर्व शर्त है। 

उन्होंने आसियान देशों और अन्य देशों से आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई का समर्थन करने की अपील करते हुए कहा, ‘‘इस सम्मेलन को इस तथ्य को स्वीकार करना चाहिए और सुनिश्चित करना चाहिए कि किसी भी देश की जमीन का आतंकवाद के प्रसार के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए।’’ 

पुलवामा आतंकवादी हमले का जिक्र करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि सूचनाओं के आदान प्रदान, कानून प्रवर्तन सहयोग, क्षमता निर्माण, धनशोधन निरोधक अभियान आतंक के वित्तपोषण विरोधी अभियान के जरिए सभी प्रकार के आतंकवाद, हिंसक चरमपंथ और कट्टरपंथ के खिलाफ लड़ाई में सहयोग को मजबूत बनाने की व्यापक संभावना है। पुलवामा में 14 फरवरी को आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गये थे।

भारत और आसियान देशों के बीच व्यापार संभावना की चर्चा करते हुए सिंह ने कहा कि भारत के विदेश व्यापार का आधा से ज्यादा हिस्सा पूरब से होता है। उन्होंने भारत और आसियान देशों के लोगों के बीच संपर्क, कनेक्टिविटी और व्यापार संबंध बढ़ाने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा , ‘‘पूरब के देशों के साथ भारत के आर्थिक संबंधों को मजबूत करना भारत की ‘एक्ट ईस्ट पॉलिसी’ के मुख्य उद्देश्यों में एक है। आसियान देशों के साथ हमारी साझेदारी ने हमारे प्रधानमंत्री की ‘एक्ट ईस्ट’ दृष्टि के चलते नया आयाम हासिल किया है। ’’ 

Web Title: rajnath speaks in 14th asean summit.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे