राजनाथ सिंह का दावा, जम्मू-कश्मीर में हिंसा की घटनाओं में आई कमी

By भाषा | Published: October 7, 2018 07:43 PM2018-10-07T19:43:42+5:302018-10-07T19:43:42+5:30

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में हिंसा की वारदात में कमी आई है और वहां नगरीय निकाय चुनाव कराने के लिये सुरक्षा बल पूरी तरह तैयार हैं।

Rajnath Singh's claim, reduction in incidents of violence in Jammu and Kashmir | राजनाथ सिंह का दावा, जम्मू-कश्मीर में हिंसा की घटनाओं में आई कमी

राजनाथ सिंह का दावा, जम्मू-कश्मीर में हिंसा की घटनाओं में आई कमी

लखनऊ, 07 अक्टूबर: गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में हिंसा की वारदात में कमी आई है और वहां नगरीय निकाय चुनाव कराने के लिये सुरक्षा बल पूरी तरह तैयार हैं।

सिंह ने केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा कि कश्मीर घाटी में हमारे सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिये हैं। हाल के दिनों में घाटी में हिंसा की वारदात में कमी आयी है।

गृह मंत्री ने कहा,‘‘ जम्मू-कश्मीर में आगामी सोमवार को शुरू होने जा रहे चार चरणों के नगरीय निकाय चुनाव सकुशल सम्पन्न कराने के लिये हमारे सुरक्षा बल पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने कहा कि इन चुनावों में भाजपा और कांग्रेस की सीधी टक्कर होगी’’

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा की सम्पूर्ण स्थिति के बारे में पूछे जाने पर गृह मंत्री ने कहा कि सुरक्षा बल पूरी तरह सतर्क हैं। पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। इससे जाहिर होता है कि पड़ोसी मुल्क कश्मीर में घुसपैठ और उग्रवादी गतिविधियों को हवा दे रहा है।

Web Title: Rajnath Singh's claim, reduction in incidents of violence in Jammu and Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे