देश की पहली स्मार्ट फेंसिंग परियोजना की आज गृहमंत्री राजनाथ सिंह करेंगे शुरुआत

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: September 17, 2018 05:57 AM2018-09-17T05:57:15+5:302018-09-17T05:57:15+5:30

गृह मंत्री राजनाथ सिंह आज (सोमवार) को भारत-पाक सीमा पर देश की पहली ‘स्मार्ट फेंस’ (बाड़बंदी) प्रायोगिक परियोजना की शुरूआत करेंगे। इसके तरह आधुनिक प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया जाएगा

rajnath singh will launch the countrys first smart fencing project on monday | देश की पहली स्मार्ट फेंसिंग परियोजना की आज गृहमंत्री राजनाथ सिंह करेंगे शुरुआत

फाइल फोटो

नई दिल्ली, 17 सितंबर। गृह मंत्री राजनाथ सिंह आज (सोमवार) को भारत-पाक सीमा पर देश की पहली ‘स्मार्ट फेंस’ (बाड़बंदी) प्रायोगिक परियोजना की शुरूआत करेंगे। इसके तरह आधुनिक प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया जाएगा और जर से लैस बैरियर बनाए जाएंगे। इसके प्रयोग से  सीमा पर संवेदनशील क्षेत्रों की चौकसी बढ़ाई जा सके। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार इसमें करीब 5 किमी के दो भाग होंगे। जम्मू में इस महत्वाकांक्षी परियोजना के उद्घाटन के लिए राजनाथ एक दिवसीय दौरे के रूप में एक अग्रिम क्षेत्र की यात्रा करेंगे। इसका उपयोग सीमा पर सुरक्षा बल के लिए किया जाएगा। खबरों की मानें तो इससे स्मार्ट बाड़ में निगरानी, ​​संचार और डाटा भंडारण के लिए कई उपकरणों का उपयोग किया जाता है।

इसमें थर्मल इमेजर, भूमिगत सेंसर, फाइबर ऑप्टिकल सेंसर, रडार और सोनार जैसे सेंसर उपकरण भी स्मार्ट बाड़ में लगाए जाएंगे। इसके जरिए 24 घंटे सीमा की निगरानी की जा सकती है। कहा जा रहा है कि इसका उपयोग पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ भारत की 2,400 किलोमीटर लंबी सीमा पर ऐसी प्रणाली तैनात की जाएगा।

इसमें लेजर बाड़ और अन्य उपकरणों को शामिल किया गया है जिससे  सीसीटीवी जैसी फीड सीमा सुरक्षा बल चौकी को दी जाएी। इससे  किसी भी घुसपैठ के प्रयास पर तत्काल कार्रवाई की जा सके।
 

Web Title: rajnath singh will launch the countrys first smart fencing project on monday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे