गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने राम मंदिर को लेकर दिया बड़ा बयान, आपसी सहमति की तरफ किया इशारा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 21, 2018 01:34 PM2018-11-21T13:34:35+5:302018-11-21T13:34:35+5:30

राजनाथ सिंह ने कहा कि राम मंदिर के निर्माण से सबको खुशी होगी, लेकिन हमारा ये मानना है कि मंदिर का निर्माण अच्छे वातावरण में होना चाहिए।

Rajnath Singh says, Ram mandir should be built in good atmosphere | गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने राम मंदिर को लेकर दिया बड़ा बयान, आपसी सहमति की तरफ किया इशारा

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने राम मंदिर को लेकर दिया बड़ा बयान, आपसी सहमति की तरफ किया इशारा

देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने राम मंदिर को लेकर दिए जा रहे बयानों के बीच कहा है कि मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है और हमें फिलहाल इंतजार करना चाहिए। उन्होंने साथ ही ये भी कहा कि राम मंदिर के निर्माण से सबको खुशी होगी, लेकिन हमारा ये मानना है कि मंदिर का निर्माण अच्छे वातावरण में होना चाहिए।



मध्य प्रदेश दौरे पर पहुंचे राजनाथ सिंह ने बुधवार को भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ये बातें कही हैं। यह बयान इसलिए भी महत्त्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि बीजेपी के कई नेता राम मंदिर निर्माण को लेकर पहले से ज्यादा मुखर हो गए हैं। संघ और विश्व हिन्दू परिषद ने भी राम मंदिर निर्माण को लेकर कोशिशें तेज कर दी हैं और सरकार पर दबाव बनाने का भरसक प्रयास कर रहे हैं।

बाबरी मस्जिद-राम मंदिर भूमि विवाद के पैरोकार हाशिम अंसारी के बेटे इकबाल अंसारी ने हाल ही में बयान दिया था कि अगर सरकार अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए अध्यादेश लाती है, तो उन्हें इस पर कोई ऐतराज नहीं है। इकबाल अंसारी ने कहा था कि अध्यादेश लाना अगर देश के लिए अच्छा है तो लाया जाए, हम कानून का पालन करने वाले लोग हैं और उसका पालन करेंगे।

बयानबाजी के बीच विश्व हिंदू परिषद् 25 नवंबर को अयोध्या में धर्म संसद का आयोजन कर रही है। वीएचपी ने ये धर्म संसद राम मंदिर निर्माण के लिए बुलाई है, जिसमें लाखों की संख्या में लोगों के जुटने की संभावना जताई गई है।

English summary :
Home Minister Rajnath Singh has said on Ram Mandir Construction issue that the matter is pending in the Supreme Court and that we should wait for the moment. Rajnath Singh also said that everyone will be happy with the construction of Ram Temple, but we believe that the construction of the temple should be done in a good environment.


Web Title: Rajnath Singh says, Ram mandir should be built in good atmosphere

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे