NDA डिनर: बीजेपी को 39 दलों का साथ, सबने जताया पीएम मोदी पर भरोसा

By पल्लवी कुमारी | Published: May 22, 2019 01:50 AM2019-05-22T01:50:23+5:302019-05-22T01:50:23+5:30

बीजेपी मुख्यालय पर मंत्रिपरिषद के सदस्यों के लिए आयोजित ‘स्वागत एवं आभार मिलन समारोह’ में पीएम मोदी ने कहा,'ऐसा लगा जैसे जनता देश के पुनर्जागरण और राष्ट्रीय उत्थान के अभियान में योगदान देने के लिए कृत संकल्पित थी।'

Rajnath Singh says 36 NDA allies present at the NDA dinner 3 NDA given their support in writing | NDA डिनर: बीजेपी को 39 दलों का साथ, सबने जताया पीएम मोदी पर भरोसा

NDA डिनर: बीजेपी को 39 दलों का साथ, सबने जताया पीएम मोदी पर भरोसा

Highlightsइस डिनर में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, रामविलास पासवान, स्मृति ईरानी, पीयूष गोयल, मुख्तार अब्बास नकवी, राधामोहन सिंह, हरसिमरत कौर बादल और अनुप्रिया पटेल आदि शामिल हुए।भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने राजग के शीर्ष नेताओं को मंगलवार को रात्रि आठ बजे रात्रिभोज पर आमंत्रित किया था। 

बीजेपी द्वारा आयोजित NDA की डिनर बैठक में 36 दलों के नेता शामिल हुए। केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता राजनाथ सिंह ने बताया कि 3 सहयोगी दल इस डिनर में नहीं पहुंच सके। लेकिन उन्होंने लिखित में अपना समर्थन दिया है। राजनाथ सिंह ने कहा है कि NDA के सभी सहयोगी दलों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति विश्वास व्यक्त किया है। बैठक में नरेन्द्र मोदी की जमकर प्रशंसा भी की गई है। 

राजनाथ सिंह ने कहा, NDA ने संकल्प लिया है कि आने वाले वर्षों में हम प्रगति की गति को और आगे लेकर जायेंगे और इंफ्रास्ट्रक्चर में 100 लाख करोड़ का इन्वेस्टमेंट करेंगे।

 

राजनाथ सिंह ने कहा, हम कृषि और ग्रामीण विकास में 25 लाख करोड़ का इन्वेस्टमेंट करेंगे। 

पीएम मोदी के बारे में बात करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी जी ने कहा है कि हमारा लक्ष्य कभी वोट और सत्ता नहीं रहा है। हमारा लक्ष्य नए भारत का निर्माण रहा है।

पीएम मोदी ने डिनर के पहले लोकसभा चुनाव 2019 के चुनाव प्रचार को तीर्थयात्रा की तरह बताया है। इससे पहले बीजेपी मुख्यालय पर मंत्रिपरिषद के सदस्यों के लिए आयोजित ‘स्वागत एवं आभार मिलन समारोह’ भी हुए। 

बीजेपी मुख्यालय पर मंत्रिपरिषद के सदस्यों के लिए आयोजित ‘स्वागत एवं आभार मिलन समारोह’ में पीएम मोदी ने कहा,'ऐसा लगा जैसे जनता देश के पुनर्जागरण और राष्ट्रीय उत्थान के अभियान में योगदान देने के लिए कृत संकल्पित थी।' पीएम मोदी ने कहा, चुनाव प्रचार मेरे लिए तीर्थयात्रा से कम नहीं था। उन्होंने कहा कि यह चुनाव केवल पार्टी ने नहीं बल्कि जनता ने भी लड़ा। 

इस डिनर में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, रामविलास पासवान, स्मृति ईरानी, पीयूष गोयल, मुख्तार अब्बास नकवी, राधामोहन सिंह, हरसिमरत कौर बादल और अनुप्रिया पटेल आदि शामिल हुए। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने राजग के शीर्ष नेताओं को मंगलवार को रात्रि आठ बजे रात्रिभोज पर आमंत्रित किया था। 
 

Web Title: Rajnath Singh says 36 NDA allies present at the NDA dinner 3 NDA given their support in writing