'वीर जवान अमर रहे' नारों के साथ शहीदों को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि, राजनाथ सिंह ने जवानों को दिया कंधा

By पल्लवी कुमारी | Published: February 15, 2019 03:39 PM2019-02-15T15:39:22+5:302019-02-15T15:39:22+5:30

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले में अब तक 49 जवानों के शहीद हुए हैं। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है।

Rajnath Singh and J&K Governor Satya Pal Malik pay tribute to CRPF personnel who lost their lives | 'वीर जवान अमर रहे' नारों के साथ शहीदों को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि, राजनाथ सिंह ने जवानों को दिया कंधा

'वीर जवान अमर रहे' नारों के साथ शहीदों को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि, राजनाथ सिंह ने जवानों को दिया कंधा

Highlightsराजनाथ सिंह और डीजीपी दिलबाग सिंह अपने कंधों पर शहीद हुए CRPF जवानों का पार्थिव शरीर लेकर आए।पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए पाकिस्तान को दिए गए मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा वापस लेने का फैसला लिया है।

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आंतकी हमले के बाद केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक और भारतीय सेना की उत्तरी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने बडगाम CRPF जवानों को श्रद्धांजलि दी। 

राजनाथ सिंह और डीजीपी दिलबाग सिंह अपने कंधों पर शहीद हुए CRPF जवानों का पार्थिव शरीर लेकर आए। कश्मीर में श्रद्धांजलि के बाद शहीद हुए जवानों के शव पहले दिल्‍ली लाए जाएंगे। जहां फिर से जवानों के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि दी जाएगी। देश के अमर जवानों के शवों को लाने के लिए इंडियन एयरफोर्स सी-17 ट्रांस्‍पोर्टर एयरक्राफ्ट हाल ही में हिंडन एयरबेस से श्रीनगर के लिए रवाना हुआ है। 



पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने उठाया ये कदम

पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए पाकिस्तान को दिए गए मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा वापस लेने का फैसला लिया है। गुरुवार को कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के कम से कम 49 जवान  शहीद हो गये। सीआरपीएफ के 40 से ज्यादा जवान घायल हैं जिनमें से आधे से ज्यादा की हालत नाजुक बतायी जा रही है। 


जम्मू कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार (14 फरवरी) को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) पर आत्मघाती हमले के बाद शुक्रवार को दिल्ली मे केंद्रीय मंत्रिमंडल की सुरक्षा की समिति (CCS) बड़ी बैठक हुई। यह बैठक देश की सुरक्षा स्थिति पर विचार विमर्श किया गया।

सूत्रों ने बताया कि यह बैठक शुक्रवार को सुबह सवा नौ बजे शुरू हुई सीसीएस की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी े की और रक्षा मंत्री, गृह मंत्री, विदेश मंत्री एवं वित्त मंत्री इसमें शामिल हुए हैं। सीसीएस सुरक्षा एवं सामरिक मामलों पर निर्णय करती है।

पुलवामा आतंकवादी हमला के बाद भारत ने पाकिस्तान से सर्वाधिक तरजीही राष्ट्र का दर्जा लिया वापस 

पुलवामा जिले में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आत्मघाती हमले के बाद भारत ने बड़ा कदम उठाते हुए पाकिस्तान को दिया गया सर्वाधिक तरजीही राष्ट्र का दर्जा वापस ले लिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडल समिति (सीसीएस) की शुक्रवार को हुई बैठक में यह फैसला किया गया।

गुरुवार की दोपहर कश्मीर में अब-तक का सबसे बड़ा आतंकी हमला 

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले में अब तक 49 जवानों के शहीद हुए हैं।  इस आतंकवादी हमले में 40 से ज्यादा जवान घायल हुए हुए हैं। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार सीआरपीएफ की बसों पर आतंकवादियों ने निशाना बनाया और उन्हें आईईडी से उड़ा दिया।(पीटीआई इनपुट के साथ)

Web Title: Rajnath Singh and J&K Governor Satya Pal Malik pay tribute to CRPF personnel who lost their lives

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे