नहीं मिल रहे कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार, CBI ने बंगाल के डीजीपी से फोन नंबर देने को कहा

By भाषा | Published: September 19, 2019 02:06 PM2019-09-19T14:06:57+5:302019-09-19T14:06:57+5:30

सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि इस संबंध में पश्चिम बंगाल के डीजीपी को पत्र भेजा गया है। उनसे कुमार का फोन नंबर मांगा गया है, जिसके जरिए पूर्व पुलिस आयुक्त से बात की जा सके। उन्होंने बताया कि सीबीआई ने कुमार का पता लगाने के लिए एक विशेष दल का गठन किया है।

Rajiv Kumar, former Kolkata Police Commissioner not available, CBI asked Bengal DGP to give phone number | नहीं मिल रहे कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार, CBI ने बंगाल के डीजीपी से फोन नंबर देने को कहा

कुमार ने अपने वकील के जरिए उन्हें सूचित किया था कि वह 25 सितंबर तक अवकाश पर हैं। 

Highlightsकुमार सारदा पोंजी योजना के संबंध में सीबीआई के समक्ष पेश होने के एजेंसी के नोटिस से कथित रूप से ‘‘बच रहे हैं’’।कोलकाता उच्च न्यायालय ने पिछले शुक्रवार को उन्हें गिरफ्तारी से मिला संरक्षण हटा दिया था।

सीबीआई ने पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) से कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार की संपर्क संबंधी जानकारी मुहैया कराने को कहा है।

सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि इस संबंध में पश्चिम बंगाल के डीजीपी को पत्र भेजा गया है। उनसे कुमार का फोन नंबर मांगा गया है, जिसके जरिए पूर्व पुलिस आयुक्त से बात की जा सके। उन्होंने बताया कि सीबीआई ने कुमार का पता लगाने के लिए एक विशेष दल का गठन किया है।

कुमार सारदा पोंजी योजना के संबंध में सीबीआई के समक्ष पेश होने के एजेंसी के नोटिस से कथित रूप से ‘‘बच रहे हैं’’। कोलकाता उच्च न्यायालय ने पिछले शुक्रवार को उन्हें गिरफ्तारी से मिला संरक्षण हटा दिया था जिसके बाद वह सीबीआई के नोटिस के बावजूद पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए।

सूत्रों ने बताया कि पश्चिम बंगाल के डीजीपी ने सोमवार को एक पत्र में सीबीआई को बताया था कि उसके नोटिस कुमार के आधिकारिक आवास पर भेजे गए थे और उनके जवाब का इंतजार किया जा रहा है। डीजीपी ने कहा था कि कुमार ने अपने वकील के जरिए उन्हें सूचित किया था कि वह 25 सितंबर तक अवकाश पर हैं। 

Web Title: Rajiv Kumar, former Kolkata Police Commissioner not available, CBI asked Bengal DGP to give phone number

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे