मुंबई, 15 जनवरी प्रख्यात फिल्म समीक्षक राजीव मसंद को फिल्म निर्माता करण जौहर की प्रतिभा प्रबंधन एजेंसी धर्मा कॉर्नरस्टोन (डीसीए) का मुख्य संचालन अधिकारी नियुक्त किया गया है।
जौहर ने पिछले साल दिसंबर में बंटी सजदेह के साथ प्रतिभा प्रबंधन एजेंसी खोलने का फैसला किया था।
सजदेह की प्रतिभा प्रबंधन कंपनी कॉर्नरस्टोन की स्थापना 2008 में हुई थी। कंपनी विराट कोहली, विनेश फोगाट, के एल राहुल, सानिया मिर्जा तथा युवराज सिंह जैसे खिलाड़ियों का कामकाज देखती है।
मसंद (41) दो दशक से अधिक समय तक पत्रकार तथा मनोरंजन उद्योग के समीक्षक के तौर पर काम कर चुके हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
Web Title: Rajeev Masand appointed as COO of Dharma Cornerstone
भारत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश दुनिया खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा लाइक करे