राजस्थान: 608 नए संक्रमितों के साथ राज्य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 56700 के पार पहुंचा, अबतक 833 लोगों की हो चुकी है मौत

By धीरेंद्र जैन | Published: August 13, 2020 08:34 PM2020-08-13T20:34:47+5:302020-08-13T20:34:47+5:30

उल्लेखनीय है कि राजस्थान में कोरोना महामारी की शुरुआत से अब तक कुल 18 लाख से अधिक सैंपलों की जांच की जा चुकी है और इनकी रिपोर्ट के आधार पर अब तक कुल 56708 लोग कोरोना पॉजीटव मिले हैं।

Rajasthan: With 608 new infections, the figure has crossed 56700, 833 people have died so far. | राजस्थान: 608 नए संक्रमितों के साथ राज्य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 56700 के पार पहुंचा, अबतक 833 लोगों की हो चुकी है मौत

मंगलवार को भी प्रदेश में रिकाॅर्ड 1213 नये कोरोना मरीज मिले थे

Highlightsराजस्थान में जुलाई माह में शुरु हुआ 1000 से अधिक नये कोरोन ापाॅजीटिव मिलने का सिलसिला लगातर जारी है। प्रदेश में मिले 620 नये कोरोना पाॅजीटिव के साथ प्रदेशका आंकड़ा बढ़कर 56708 हो गया है।

जयपुरराजस्थान में जुलाई माह में शुरु हुआ 1000 से अधिक नये कोरोन ापाॅजीटिव मिलने का सिलसिला लगातर जारी है। वहीं आज चिकित्सा विभाग द्वारा जारी कियेगये आंकड़ांे के अनुसार प्रदेश में मिले 620 नये कोरोना पाॅजीटिव के साथ प्रदेशका आंकड़ा बढ़कर 56708 हो गया है। आज सामने आए मामलों में सर्वाधिक 100 मामले कोटा में सामने आए। वहीं, सीकर में 91, बीकानेर में 78, अलवर में 73, जयपुर में 59, उदयपुर में 53, पाली में 34, चित्तौड़गढ़ में 33, बाड़मेर में 32, हनुमानगढ़ में 20, जालौर में 14, नागौर में 8, दौसा में 7, श्रीगंगानगर में 6 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं, 11 लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या प्रदेष में बढ़कर अब 833 हो गई है।

मंगलवार को भी प्रदेश में रिकाॅर्ड 1213 नये कोरोना मरीज मिले थे। उल्लेखनीय है कि राजस्थान में कोरोना महामारी की शुरुआत से अब तक कुल 18 लाख से अधिक सैंपलों की जांच की जा चुकी है और इनकी रिपोर्ट के आधार पर अब तक कुल 56708 लोग कोरोना पॉजीटव मिले हैं। वहीं, इन संक्रमितों में से कुल 41819 लोग इस महामारी को मात देकर पुनः स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं 833 मरीजों की कोरोना के चलते मौत भी प्रदेष में हो चुकी है। ऐसे मंे अब राजस्थान में कुल 14056 मरीज ऐसे शेष रहे हैं, जिनका उपचार जारी है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक 8461 (इनमें 47 ईरान से आए) मामले मुख्यमंत्री के गृहनगर जोधपुर में हैं।

वहीं प्रदेश की राजधानी जयपुर में 6880 (2 इटली के नागरिक), अलवर में 5531, पाली में 3292, कोटा में 3251, भरतपुर में 3054, बीकानेर में 2865, अजमेर में 2748, बाड़मेर में 1854, नागौर में 1809, उदयपुर में 1772, सीकर में 1734, धौलपुर में 1693, जालौर में 1274, भीलवाड़ा में 1089, सिरोही में 999, झालावाड़ में 865, राजसमंद में 807, डूंगरपुर में 761, झुंझुनूं में 739 और चूरू में 733 लोग अब तक कोरोना पाॅजीटिव मिल चुके हैं।वहीं, चित्तौड़गढ़ में 492, करौली में 430, टोंक में 408, श्रीगंगानगर में 402, दौसा में 373, बूंदी में 348, सवाई माधोपुर में 341, बांसवाड़ा में 335, बारां में 308, जैसलमेर में 277 (इनमें 14 ईरान से आए), हनुमानगढ़ में 275 और प्रतापगढ़ में 232 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। कोरोना मरीज अब तक मिल चुके हैं। वहीं, बीएसएफ के 85 जवानों के साथ ही अन्य राज्यांे से राजस्थान आए 189 लोग भी कोरोना पॉजिटिव मिल चुकेे हैं।

राजस्थान में कोरोना से अब तक 833 मरीजों की जान जा चुकी है। इनमें जयपुर में सर्वाधिक 221 मरीजों की मौत हुई। इसके अलावा, जोधपुर में 87, भरतपुर में 59, अजमेर में 55, कोटा में 53, बीकानेर में 49, नागौर में 34, पाली में 33, धौलपुर में 18, उदयपुर में 15 और सिरोही में 11, अलवर में 23, बाड़मेर में 14, सवाई माधोपुर में 12, सीकर में 11, राजसमंद में 11, बारां में 10, भीलवाड़ा में 8, जालौर और करौली में 7-7, टोंक, डूंगरपुर, झुंझुनूं और चित्तौड़गढ़ में 6-6, श्रीगंगानगर में 5, प्रतापगढ़ और दौसा में 4-4, चूरू और बांसवाड़ा 2-2, बूंदी और हनुमानगढ़ में 1-1 कोरोना मरीज की मौत हो चुकी है। वहीं, दूसरे राज्यों से राजस्थान में आए 38 मरीजों की भी मौत हो चुकी है।

Web Title: Rajasthan: With 608 new infections, the figure has crossed 56700, 833 people have died so far.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे